टाटा-बाय-बाय कहकर जाने वाले थे मस्क, ट्रंप बोले- फिर आएगा ये आदमी

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की जमकर सराहना की. उन्होंने न सिर्फ मस्क को “महान व्यक्ति” बताया, बल्कि यह भरोसा भी जताया कि वे भविष्य में फिर से सरकार से जुड़ सकते हैं.

    Donald Trump praise elon musk says he will be back again
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मशहूर उद्योगपति एलन मस्क की जमकर सराहना की. उन्होंने न सिर्फ मस्क को “महान व्यक्ति” बताया, बल्कि यह भरोसा भी जताया कि वे भविष्य में फिर से सरकार से जुड़ सकते हैं. यह बयान उस समय आया जब मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने चार महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद पद छोड़ा.

    ट्रंप बोले - मस्क थकावट तक मेहनत करते हैं

    व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप और मस्क एक साथ मंच पर नजर आए. ट्रंप ने कहा, “आज का दिन एलन के लिए है. उन्होंने असाधारण समर्पण के साथ काम किया. DOGE पूरी तरह उनकी दूरदर्शिता और स्मार्टनेस का प्रतिबिंब है. मुझे यकीन है कि एलन वापस आएंगे, क्योंकि यह विभाग उनका सपना था.” ट्रंप ने मस्क को एक ‘विशेष सरकारी कर्मचारी’ के रूप में सेवा देने के लिए धन्यवाद भी दिया.

    130 दिनों में खत्म हुआ मस्क का कार्यकाल, विवाद का केंद्र बना One Big Beautiful Bill Act

    एलन मस्क का कार्यकाल ऐसे समय में समाप्त हुआ जब उन्होंने ट्रंप के One Big Beautiful Bill Act पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस प्रस्तावित विधेयक को अत्यधिक खर्चीला बताते हुए इसकी आलोचना की और कहा कि यह DOGE के तहत हुए सुधारों को खत्म कर देगा. मस्क का DOGE प्रमुख के रूप में 130 दिनों का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.

    मस्क बोले - यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है

    अपनी विदाई के मौके पर मस्क ने भावुक होते हुए कहा, “यह एक अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत है. DOGE का भविष्य उज्ज्वल है और यह समय के साथ और भी मजबूत होगा.” उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद दिया कि उन्हें सरकारी कार्यप्रणाली सुधारने का अवसर मिला. गौरतलब है कि मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए $250 मिलियन का आर्थिक सहयोग भी दिया था, जिसके बाद उन्हें DOGE की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

    भारत-पाकिस्तान को लेकर भी बोले ट्रंप

    इसी दौरान ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया, “हमने दोनों देशों को युद्ध की ओर बढ़ने से रोका, जो परमाणु संकट बन सकता था. हम भारत और पाकिस्तान के नेताओं को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारी बात मानी और शांति की ओर कदम बढ़ाया.”

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, हिमालय के 75% ग्लेशियरों पर खतरा, गहरा सकता है जल संकट