यूक्रेन से याराना, पुतिन से अदावत, रूस के राष्ट्रपति पर फायर हुए ट्रंप, बोले-'वो बकवास करते हैं'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में शांति वार्ता के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ा हमला किया है. व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लागू कर सकता है.

    Donald Trump attacked on putin know why
    Image Source: Social Media

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में शांति वार्ता के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ा हमला किया है. व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लागू कर सकता है, साथ ही यह भी कहा कि वह पुतिन को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं, क्योंकि उनका उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना है.

    पुतिन पर फिर बरसे ट्रंप

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बहुत सारी झूठी बातें सुनने को मिलती हैं. उन्होंने आगे कहा, "पुतिन के बयान केवल दिखावा होते हैं. वे हमेशा बहुत अच्छे दिखते हैं, लेकिन इन बयानों का असल में कोई मतलब नहीं होता." ट्रंप ने पुतिन के शांति वार्ता के प्रयासों को सिरे से नकारते हुए कहा कि रूस का असल उद्देश्य युद्ध को खत्म करना नहीं है.

    रूस पर नए प्रतिबंधों के संकेत

    व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान जब ट्रंप से यह सवाल पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी सांसदों द्वारा रूस पर लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे, तो उन्होंने इसे लेकर गंभीर विचार करने की बात कही. ट्रंप ने साफ तौर पर कहा, "मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं और इस मुद्दे पर फैसला जल्द लिया जाएगा."

    यूक्रेन को अमेरिकी डिफेंस सिस्टम की मंजूरी

    रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी डिफेंस सिस्टम भेजने की मंजूरी देने का ऐलान किया है. यह कदम ट्रंप ने तब उठाया, जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शांति वार्ता की पहल की थी. ट्रंप ने पुतिन की शांति वार्ता की बातों को पूरी तरह से दिखावा करार दिया और कहा कि रूस की असली मंशा युद्ध को समाप्त करने की नहीं, बल्कि इसे और बढ़ाने की है.

    पुतिन से टेलीफोन पर कई बार हुई चर्चा

    ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह पुतिन से की गई टेलीफोन वार्ताओं से खुश नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुतिन "बस लोगों को मारते रहना चाहते हैं" और पूरी तरह से युद्ध को बढ़ाने पर तुले हुए हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन युद्ध के मामले में उन्हें कोई ठोस सफलता नहीं मिल रही है, और संघर्ष को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बावजूद कोई ठोस परिणाम नहीं आया है.

    रूस की प्रतिक्रिया

    ट्रंप के बयान के बाद रूस ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को और अधिक हथियार और सैन्य उपकरण भेजे तो इससे युद्ध की स्थिति और बिगड़ेगी. रूस के अनुसार, इस प्रकार के कदमों से युद्ध की आग और भड़केगी और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा.

    यह भी पढ़ें: क्या ईरान पर फिर हमला करेगा अमेरिका-इजराइल? ट्रंप से नेतन्याहू क्यों बोले- ये सही समय है?