न्यूयॉर्क सिटी मेयर के उम्मीदवार ममदानी पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, यहूदी विरोधी होने का लगाया आरोप

    Trump On Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क सिटी मेयर के चुनाव में खींचतान बढ़ती जा रही है और इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर विवादित टिप्पणियां की हैं.

    Donald Trump angry at New York City Mayor candidate Mamdani accused of being anti-Semite
    Image Source: Social Media

    Trump On Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क सिटी मेयर के चुनाव में खींचतान बढ़ती जा रही है और इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर विवादित टिप्पणियां की हैं. ट्रंप ने ममदानी को ‘यहूदी विरोधी’ और ‘कम्युनिस्ट (वामपंथी)’ करार देते हुए न्यूयॉर्क के मतदाताओं को चेतावनी दी कि उन्हें वोट देना ‘सही नहीं’ होगा.

    ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया, “जोहरान ममदानी यहूदी विरोधी हैं. कोई भी यहूदी जो उन्हें वोट देगा, वह मूर्ख होगा!!!” इससे पहले राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क को गंभीर सामाजिक और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फेडरल फंडिंग में कटौती की जा सकती है.

    जोहरान ममदानी की पृष्ठभूमि और चुनावी प्लेटफॉर्म

    34 वर्षीय जोहरान ममदानी युगांडा में जन्मे और न्यूयॉर्क में पले-बढ़े हैं. वे न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेयर पद की दौड़ में हैं. उनका मुकाबला स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा से है.

    ममदानी ने हाल ही में प्राइमरी में एंड्रयू कुओमो को हराया था. उन्होंने न्यूयॉर्क वासियों से ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग’ कम करने और हाउसिंग क्राइसिस को खत्म करने का वादा किया है. उनका एजेंडा विशेष रूप से शहर में बढ़ती महंगाई और आवास संकट को हल करने पर केंद्रित है.

    ट्रंप के बयान से चुनावी माहौल और गर्म

    ट्रंप के बयान ने चुनावी माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है. न्यूयॉर्क शहर में चुनाव पहले से ही घोटालों और प्रशासनिक मुद्दों से परेशान जनता के बीच चल रहा है. ट्रंप की टिप्पणियों के बाद राजनीतिक बहस और मीडिया में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति की इस प्रतिक्रिया का मकसद मतदाताओं को चेतावनी देना और चुनाव के अंतिम नतीजों पर दबाव बनाना है. न्यूयॉर्क मेयर चुनाव अब सिर्फ स्थानीय मुद्दों का नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय ध्यान का भी केंद्र बन चुका है.

    यह भी पढ़ें- एशिया कप विवाद पर ICC का एक्शन, हारिस रऊफ दो मैचों के लिए बैन; सूर्यकुमार यादव पर लगा जुर्माना