बांग्लादेश की लड़की से शादी ना करना... चीन ने क्यों जारी कर दी एडवाइजरी? लोगों को किया अलर्ट

    ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दूतावास ने देर रात जारी एक 'रिमाइंडर' में साफ किया कि कई चीनी नागरिक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक विवाह प्रस्तावों के शिकार हो रहे हैं.

    Do not marry Bangladeshi girl China issues advisory
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    बीजिंगः "शादी एक रिश्ता है, सौदा नहीं!" बांग्लादेश में चीनी नागरिकों को अब यही बात दोहराई जा रही है. बीते रविवार को ढाका स्थित चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक सख्त एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें अवैध अंतरराष्ट्रीय विवाह और ऑनलाइन मैचमेकिंग के जाल से दूर रहने की हिदायत दी गई है.

    चीनी दूतावास की कड़ी चेतावनी

    ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दूतावास ने देर रात जारी एक 'रिमाइंडर' में साफ किया कि कई चीनी नागरिक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक विवाह प्रस्तावों के शिकार हो रहे हैं. इसमें नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे विदेश में शादी करने से पहले स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरा अध्ययन करें, फर्जी एजेंटों से दूर रहें, और "विदेशी पत्नी खरीदने" जैसी सोच से पूरी तरह परहेज़ करें.

    दक्षिण एशिया में दुल्हन की तलाश, लेकिन अंधेरे में घात

    बीते कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में चीनी युवक गरीब दक्षिण एशियाई देशों, खासकर बांग्लादेश, पाकिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में दुल्हन की तलाश में पहुंचे हैं. यहां पर एक संगठित तस्करी नेटवर्क काम करता है, जो महिलाओं को शादी का झांसा देकर चीन ले जाता है.

    बाद में, इन महिलाओं को बंधक बनाकर, शोषण और मानवाधिकार उल्लंघनों का शिकार बनाया जाता है. कई महिलाएं अपने परिवार से संपर्क भी नहीं कर पातीं. ये न केवल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि मानवता के खिलाफ एक बड़ा अपराध भी है.

    चीन में दुल्हनों की भारी कमी

    इस समस्या की जड़ में चीन की पूर्व ‘एक संतान नीति’ और लड़कों की प्राथमिकता जैसी सामाजिक स्थितियां हैं, जिसके कारण आज देश में लगभग 3 करोड़ पुरुष ऐसे हैं जिन्हें जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा. इस लैंगिक असंतुलन ने अंतरराष्ट्रीय 'दुल्हन बाज़ार' को जन्म दिया है — एक ऐसा बाज़ार जो इंसान को 'वस्तु' बना देता है.

    बांग्लादेश की मीडिया भी कर चुकी है खुलासे

    बांग्लादेशी मीडिया 'द डेली स्टार' ने भी हाल ही में अपनी रिपोर्ट में इस गंभीर मुद्दे को उठाया था, जिसमें बताया गया कि कैसे लड़कियों को शादी के बहाने मानव तस्करी के शिकार बनाया जा रहा है.

    ये भी पढ़ेंः फिर दस्तक दे रहा कोरोना, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े मामले; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट