फिर दस्तक दे रहा कोरोना, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े मामले; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है. लंबे समय तक स्थिर रहने के बाद अब COVID-19 के मामलों में अचानक उछाल देखा जा रहा है.

    Corona cases increased in many states including Delhi Health department
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है. लंबे समय तक स्थिर रहने के बाद अब COVID-19 के मामलों में अचानक उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

    दिल्ली में एक हफ्ते में मामलों में उछाल

    राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के एक्टिव केस अचानक बढ़े हैं. 19 मई तक जहां कुल 24 सक्रिय मामले थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 104 तक पहुंच गया है. यानि सिर्फ एक सप्ताह में 99 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इसी दौरान 19 मरीज ठीक भी हुए हैं.

    देश में 1,000 से ज़्यादा एक्टिव केस

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे तक भारत में 1,009 एक्टिव केस दर्ज किए गए. सबसे अधिक मामले केरल (430) में हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) का नंबर आता है. गुजरात (83 एक्टिव केस) चौथे स्थान पर है.

    दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले अस्पतालों के लिए अलर्ट और एडवाइजरी जारी की थी. इसमें सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, ज़रूरी दवाइयों और वैक्सीन की व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए LNJP अस्पताल भेजने को भी कहा गया है.

    झारखंड में मौजूदा लहर का पहला मामला

    इसी बीच झारखंड में मौजूदा कोरोना लहर का पहला मामला रांची में दर्ज किया गया है. संक्रमित व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था और अब उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. 

    ये भी पढ़ेंः 'वो हैं तो हिंदुस्तान है हमारा...', वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन ने क्या कहा?