'60 रन बनाने की कोशिश करेंगे', CSK में अपने खराब प्रदर्शन पर ये क्या बोले गए धोनी?

    IPL 2025: 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी कप्तानी करते हुए नजर आए.

    Dhoni statement on poor performance in CSK
    महेंद्र सिंह धोनी | Photo: ANI

    आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा फैसला लिया और एमएस धोनी को फिर से टीम का कप्तान बना दिया. 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी कप्तानी करते हुए नजर आए. ये 2023 के बाद पहली बार था जब धोनी ने आईपीएल में कप्तानी की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वो कामयाब नहीं हो पाए. इस सीजन में सीएसके लगातार 5 मैच हार चुकी है और प्लेऑफ की रेस से दूर होती जा रही है.

    धीमी शुरुआत बन रही हार की वजह

    धोनी ने टीम की हार के बाद खिलाड़ियों की रणनीति और खराब शुरुआत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आईपीएल में अब टीमें पहली गेंद से ही तेज बल्लेबाजी करती हैं और 200 रन का स्कोर आम हो गया है, लेकिन CSK की टीम अब भी धीमी शुरुआत कर रही है.

    KKR के खिलाफ मैच में CSK की टीम पावरप्ले (पहले 6 ओवर) में सिर्फ 31 रन ही बना पाई और 2 विकेट गंवा दिए. धोनी ने कहा कि जब आप शुरुआत में रन नहीं बना पाते, तो बाद में मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाता है.

    धोनी का बड़ा बयान

    मैच के बाद धोनी ने कहा, “हमें कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली. अगर बल्लेबाज़ कुछ अच्छे शॉट खेलते और थोड़ा प्रयोग करते तो हालात बेहतर हो सकते थे. हमारे ओपनर अच्छे खिलाड़ी हैं और सही क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं, लेकिन स्कोरबोर्ड देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. अगर हम जबरदस्ती पावरप्ले में 60 रन बनाने की कोशिश करेंगे, तो खुद पर ही दबाव बढ़ा लेंगे.”

    टीम को आत्ममंथन की जरूरत

    धोनी ने यह भी माना कि टीम को अब गहराई से सोचने और अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “सिर्फ आज नहीं, बल्कि पूरे सीजन में चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही हैं. हमें देखना होगा कि हम कहां गलत कर रहे हैं. पिच मुश्किल थी, गेंद रुक कर आ रही थी और स्पिन गेंदबाज़ों के सामने रन बनाना आसान नहीं था. अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं, तो वापसी करना और भी मुश्किल हो जाता है.”

    ये भी पढ़ेंः हिंसक प्रदर्शन, सड़कें बंद, चारों तरफ आग की लपटें... मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात?