Dhaka Plane Crash: बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार, 21 जुलाई 2025 को ढाका के माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में 19 लोगों की जान चली गई और 160 लोग घायल हो गए. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कॉलेज परिसर में भयंकर आग लग गई, जिसने क्षेत्र को दहशत में डाल दिया. यह हादसा इतना भयंकर था कि उसे देखकर वहां मौजूद लोग सदमे में थे. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के भयानक मंजर को अपनी आंखों से देखा और उसे शब्दों में बयां किया.
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, माइलस्टोन कॉलेज के छात्र फहीम हुसैन ने बताया, "जहां मैं खड़ा था, वहां से सिर्फ 10 फीट दूर विमान क्रैश हुआ. उस समय क्लास चल रही थी और इस दुर्घटना में कॉलेज की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा."कॉलेज के एक अन्य छात्र ने कहा, "मैं सातवीं मंजिल पर था और खिड़की से बाहर देख रहा था. अचानक, मैंने देखा कि विमान बगल वाली इमारत की पहली मंजिल पर टकरा गया. उस समय वहां जूनियर छात्र पढ़ रहे थे. इसके बाद पूरा इलाका आग की लपटों से घिर गया और इमारत से चीखें आने लगीं."
आपातकालीन टीम और राहत कार्य
विमान दुर्घटना के बाद कॉलेज परिसर में आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं. कई एम्बुलेंसों को घटनास्थल पर आते-जाते देखा गया, जबकि कॉलेज के गेट पर छात्रों के माता-पिता अपनी संतान के बारे में चिंतित होकर इंतजार कर रहे थे. गेट के बाहर एक छात्र के पिता ने कहा, "मैंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी, लेकिन वह अभी तक मुझे यहां नहीं मिला है."
चश्मदीद ने दी खौफनाक मंजर की गवाही
माइलस्टोन कॉलेज के छात्र अब्दुल्ला अल फहद ने घटना के बारे में कहा, "मैं हॉस्टल में रहता हूं. लंच के बाद हम अगले क्लास का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज आई. बाहर जाकर देखा तो विमान बिल्कुल मेरे सामने गिरा था. कुछ समय पहले हमने इमारत के ऊपर एक विमान को चक्कर लगाते देखा था. मेरे साथ दो और दोस्त भी थे, लेकिन अब वे दोनों नहीं बचें."यह हादसा केवल एक विमान दुर्घटना नहीं था, बल्कि एक काले दिन की तरह था, जिसे वहां मौजूद हर व्यक्ति जीवनभर नहीं भूल पाएगा.
यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में बसा है पूरा देश, फिर चीन-ऑस्ट्रेलिया से रेत क्यों खरीद रहा सऊदी अरब? जानें वजह