India Pakistan Asia Cup Match: 14 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक हाई-वोल्टेज इवेंट है, लेकिन इस बीच इस मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंच गया. एक जनहित याचिका के ज़रिए यह मांग की गई थी कि इस मुकाबले को रद्द किया जाए, क्योंकि हाल के आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में यह मैच देश की भावनाओं और गरिमा के खिलाफ माना जा रहा है.
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि "ये एक क्रिकेट मैच है, इसे होने दीजिए."
कोर्ट ने क्या कहा?
गुरुवार को न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की पीठ के सामने जब वकील ने इस मामले की "तत्काल सुनवाई" की मांग रखी, तो बेंच ने साफ शब्दों में कहा, "इतनी जल्दी क्या है? यह तो बस एक मैच है. मैच रविवार को है, अब किया भी क्या जा सकता है?" यानी अदालत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करने के मूड में नहीं है.
याचिका में क्या कहा गया था?
यह याचिका चार लॉ स्टूडेंट्स, जिनका नेतृत्व उर्वशी जैन कर रही थीं, द्वारा दायर की गई थी. याचिका में कहा गया कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चलते देश के सैनिकों की शहादत हुई है. ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट मैच या खेल आयोजन एक गलत और विपरीत संदेश देता है. याचिकाकर्ताओं के अनुसार, यह मैच राष्ट्रीय गरिमा, सुरक्षा और शहीद परिवारों की भावनाओं के खिलाफ जाता है.
“खेल नहीं, पहले देश”
याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि हमारे सैनिक सीमाओं पर जान की बाज़ी लगा रहे हैं, और हम उन्हीं आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश के साथ मैदान पर खेल रहे हैं. याचिका में कहा गया कि मनोरंजन कभी भी राष्ट्रहित से ऊपर नहीं हो सकता. मैच के आयोजन से शहीद परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी.
14 सितंबर को दुबई में होगा मैच
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना तय है. यह मुकाबला एशिया कप के सबसे बहुप्रतीक्षित मैचों में से एक माना जा रहा है और इसे लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह है.
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग, SC ने कर दिया साफ; पूछा- इतनी जल्दी क्या है?