मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली पुलिस ने की तैयारी, इन इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

    देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों अत्यधिक सतर्कता के दौर से गुजर रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख़ होते रिश्तों के बीच गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को मॉक ड्रिल की तैयारी करने का निर्देश दिया है. इसका असर दिल्ली में साफ नजर आ रहा है

    Delhi Police prepared for mock drill
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों अत्यधिक सतर्कता के दौर से गुजर रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख़ होते रिश्तों के बीच गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को मॉक ड्रिल की तैयारी करने का निर्देश दिया है. इसका असर दिल्ली में साफ नजर आ रहा है, जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी है.

    दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी (पुलिस उपायुक्तों) को अपने-अपने ज़ोन में सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा करने और कार्य योजना तैयार करने के आदेश दिए हैं. इसके तहत पुलिस गश्त तेज़ की जा रही है, सीमाओं पर सख्ती बढ़ाई गई है और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष बलों की तैनाती की जा रही है.

    हाई-लेवल सतर्कता के निर्देश

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि  शहर में दिन और रात की गश्त में इज़ाफा किया गया है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं. ज़िलेवार डीसीपी स्वयं निगरानी में जुटे हैं और लगातार एसएचओ व एसीपी के साथ बैठकें कर रहे हैं.

    इन इलाकों पर खास ध्यान

    कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, यशवंत पैलेस, जनपथ, खान मार्केट और पालिका बाजार जैसे हाई-फुटफॉल वाले क्षेत्रों में विशेष गश्ती टीमें तैनात की गई हैं. बम निरोधक दस्ता (BDS) और श्वान दलों (डॉग स्क्वॉड) की सहायता से भीड़भाड़ वाले स्थानों की जांच की जा रही है.

    आम नागरिकों को भी जोड़ा गया

    पुलिस केवल खुद तैयार नहीं हो रही, बल्कि RWA, बाजार संघों और निजी सुरक्षा कर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बना रही है. इन संगठनों को किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें: UN चीफ गुटेरेस ने की पहलगाम हमले की निंदा, पाकिस्तान को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?