Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, शीतलहर और घने कोहरे की मार

    Delhi NCR Weather Winter broke record cold wave and fog

    Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन की रफ्तार थम सी गई. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आई, वहीं रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में कोहरे के और घना होने की चेतावनी जारी की है.

    मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला है. कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना जताई गई है. विभाग का कहना है कि सुबह सात बजे के बाद कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है, जिससे सड़क, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.