दिल्ली में हाई-टेक तरीके से चुराई कार, सिर्फ 60 सेकंड में उड़ा ले गए Hyundai Creta, देखें वायरल वीडियो

    Delhi News: दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले मेट्रो शहर में जिस तरह से एक हुंडई क्रेटा SUV को महज 60 सेकंड में चोरी कर लिया गया, उसने आम लोगों को चौंका दिया है. इस चोरी से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    Delhi Hyundai Creta theft from Safdarjung Enclave Viral Video
    Image Source: Social Media

    Delhi News: दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले मेट्रो शहर में जिस तरह से एक हुंडई क्रेटा SUV को महज 60 सेकंड में चोरी कर लिया गया, उसने आम लोगों को चौंका दिया है. इस चोरी से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना कार सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो लग्ज़री गाड़ियों के मालिक हैं या खरीदने की सोच रहे हैं.

    कहां और कैसे हुई वारदात?

    21 जून 2025 की सुबह दिल्ली के पॉश इलाके सफदरजंग एन्क्लेव में यह घटना घटी. इंस्टाग्राम यूजर रिशब चौहान ने अपने घर के बाहर खड़ी नई हुंडई क्रेटा को चोरी होते देखा. उन्होंने इसका CCTV फुटेज भी शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संदिग्ध कार मौके पर रुकती है, एक व्यक्ति ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ता है और कुछ ही सेकंड में सुरक्षा सिस्टम को बायपास कर SUV को लेकर फरार हो जाता है.

    सिर्फ 6 महीने पुरानी थी SUV

    रिशब की हुंडई क्रेटा महज छह महीने पुरानी थी. उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कार का कोई सुराग नहीं मिला है. रिशब ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो लोग क्रेटा खरीदना चाह रहे हैं, वे सतर्क रहें, क्योंकि यह SUV आसानी से हैक की जा सकती है.

    वायरल हुआ चोरी का वीडियो

    इस चोरी की CCTV फुटेज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसके नीचे चिंता, गुस्से और सुझाव से भरे कमेंट्स कर रहे हैं.

    लोगों की प्रतिक्रियाएं

    कई लोगों ने इस घटना को "तकनीकी सेंध" बताया है. एक यूजर ने लिखा "कार की खिड़की पर लगे स्टिकर से तकनीकी चोर कार के कोड्स ट्रैक कर लेते हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा “हुंडई को अपनी सुरक्षा प्रणाली को अपडेट करना चाहिए. ये बेहद खतरनाक है.”

    कार चोरी से कैसे बचें?

    • GPS ट्रैकर लगवाएं जो आपकी कार की लोकेशन तुरंत बता सके.
    • स्मार्ट अलार्म सिस्टम लगाएं जो संदिग्ध हरकत पर एक्टिव हो जाए.
    • कार पर संवेदनशील स्टिकर या QR कोड न लगाएं.
    • CCTV कवरेज वाली सुरक्षित पार्किंग में गाड़ी खड़ी करें.
    • स्मार्ट की/रिमोट सिस्टम के इस्तेमाल में सावधानी रखें.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब पुराने वाहनों पर फ्यूल नहीं! सरकार की नई नीति लागू, पहले दिन 80 गाड़ियां जब्त