रेखा गुप्ता को मार दूंगा... दिल्ली की मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस को आई थी कॉल

    राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

    Death Threat to Delhi CM Rekha Gupta
    Image Source: Social Media

    राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. देर रात गाजियाबाद पुलिस की PCR पर एक कॉल आई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी. जैसे ही सूचना मिली, गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिले को सतर्क कर दिया.

    आरोपी की तलाश जारी

    मामला मंगलवार रात लगभग 11 बजे का है. कॉलर ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क किया और बेहद गंभीर धमकी दी. कॉल के तुरंत बाद जब पुलिस ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो कॉलर का नंबर बंद मिला. इस बीच दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है और कॉलर की लोकेशन व पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए गंभीरता से जांच कर रही है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा भी और अधिक मजबूत कर दी गई है.

    लगातार मिल रही हैं धमकियां

    यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रमुख राजनीतिक हस्ती को धमकी दी गई हो. पिछले कुछ महीनों में देशभर में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. खास तौर पर फर्जी बम धमकियों का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है.

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में अब तक 1,000 से ज्यादा फर्जी बम धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से भेजी गई थीं. यह आंकड़ा पिछले छह वर्षों की तुलना में 300 गुना अधिक है.

    ये भी पढ़ें: बकरीद से पहले रेखा सरकार का सख्त निर्देश, भूलकर भी न करें इन जानवरों की कुर्बानी, नहीं तो..