Delhi: दक्षिणपुरी में एक ही घर में मिले 3 लोगों के शव, एक का इलाज जारी, मौके पर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप

    Delhi Crime News: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर से तीन शव बरामद किए गए हैं. तीनों मृतक पुरुष हैं और सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे.

    death Bodies of 3 people found in a house in Dakshinpuri delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Delhi Crime News: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर से तीन शव बरामद किए गए हैं. तीनों मृतक पुरुष हैं और सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे. मृतकों की पहचान इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, और हसीब के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि इनकी मौत की वजह की जांच की जा रही है, हालांकि शुरूआत में यह आशंका जताई जा रही है कि ये मौतें सफोकेशन (दम घुटने) के कारण हुई हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

    पुलिस का बयान: क्या था मामला?

    दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें आज एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसका भाई घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रहा था और फोन भी नहीं उठा रहा था. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि दक्षिणपुरी के एक घर के पहले फ्लोर पर चार लोग बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. इनमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि एक शख्स को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया.

    कॉलर जीशान ने पुलिस को सूचना दी थी कि इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन, हसीब और एक अन्य व्यक्ति घर में बंद थे. ये सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे. पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, उनके शवों पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.

    पुलिस जांच और फॉरेंसिक टीम का गठन

    घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कोई बाहरी हस्तक्षेप या हिंसा के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं की गहन जांच करने का निर्णय लिया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के सटीक कारण का पता चल सके.

    क्या है मौत की वजह?

    पुलिस को यह संदेह है कि इन तीनों की मौत दम घुटने के कारण हो सकती है. माना जा रहा है कि इनकी मौत एसी के किसी उपकरण में लीक होने वाली गैस से हो सकती है, जिसके कारण इनका दम घुट गया. हालांकि, यह स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और जांच जारी है.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में हाई-टेक तरीके से चुराई कार, सिर्फ 60 सेकंड में उड़ा ले गए Hyundai Creta, देखें वायरल वीडियो