Cyber Attack: आज के डिजिटल युग में साइबर हमला अब कोई अनसुनी बात नहीं रह गई है. कभी एक लिंक पर क्लिक करके, तो कभी एक झूठे OTP के जरिए, हैकर्स आपकी डिजिटल सुरक्षा को चकमा देने के नए-नए तरीके निकालते जा रहे हैं. लेकिन अब जो खतरा सामने आया है, वो उन यूजर्स के लिए है जो लैपटॉप और डेस्कटॉप पर बैंकिंग या क्रिप्टो लेनदेन करते हैं.
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Akamai की रिपोर्ट में ‘Coyote’ नाम के एक खतरनाक मैलवेयर का खुलासा हुआ है, जो Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के एक फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स की बैंकिंग और क्रिप्टो एक्सचेंज डिटेल चुरा रहा है.
कैसे काम करता है Coyote मैलवेयर?
'Coyote' कोई आम वायरस नहीं है, बल्कि यह Windows के UI Automation Framework का इस्तेमाल करता है, जो कि मूल रूप से एक Accessibility फीचर है, जिसे विजुअली इम्पेयर्ड या शारीरिक रूप से सीमित यूजर्स की मदद के लिए बनाया गया था. लेकिन इसी फीचर को अब हैकर्स स्पाइवेयर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह मैलवेयर:
किन जानकारियों को चुरा रहा है Coyote?
इसकी सबसे खतरनाक बात यह है कि ये मैलवेयर ‘Squirrel Installer’ की मदद से Windows बेस्ड एप्लिकेशन की तरह छुपकर सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है, जिससे इसे पहचानना और हटाना मुश्किल हो जाता है.
अभी ब्राजील में एक्टिव, लेकिन जल्द हो सकता है ग्लोबल हमला
Akamai के साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी ब्राजील के यूजर्स Coyote के निशाने पर हैं, लेकिन इसकी तकनीक और विस्तार की क्षमता को देखते हुए यह जल्द ही अन्य देशों में भी फैल सकता है, जिसमें भारत भी शामिल हो सकता है.
खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
ये भी पढ़ें- ब्रह्मपुत्र पर चीन का 'जल दांव', इसकी काट के लिए क्या कर रहा भारत? जानिए पूरी कहानी