ऋतुराज के बदले संजू सैमसन को टीम में लेना चाहती है CSK, राजस्थान को 2022 में फाइनल में पहुंचाया था

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रेडिंग विंडो खुलते ही टीमों की रणनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं.

    CSK wants to include Sanju Samson in the team in place of Rituraj
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    चेन्नई/जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रेडिंग विंडो खुलते ही टीमों की रणनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. इस बीच सबसे दिलचस्प चर्चा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच संभावित हाई-प्रोफाइल ट्रेड को लेकर है. सूत्रों के मुताबिक, CSK की नजरें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर हैं, और फ्रेंचाइज़ी उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने की गंभीरता से कोशिश कर रही है.

    हालांकि, इस संभावित डील को लेकर दोनों फ्रेंचाइज़ियों के बीच अभी तक कोई आधिकारिक बातचीत सामने नहीं आई है.

    CSK अधिकारी ने सैमसन में जताई रुचि

    क्रिकबज से बातचीत में CSK के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की कि टीम सैमसन को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा, "संजू सैमसन एक परिपक्व बल्लेबाज, लीडर और विकेटकीपर हैं. अगर वे उपलब्ध होते हैं, तो हम ज़रूर उन्हें शामिल करने पर विचार करेंगे."

    हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस ट्रेड के बदले कौन-सा खिलाड़ी दिया जाएगा, जिससे कयासों को और बल मिला है.

    क्या ऋतुराज गायकवाड़ होंगे ट्रेड का हिस्सा?

    सीनियर खिलाड़ियों की ट्रेडिंग में ‘वैल्यू मैच’ सबसे बड़ा फैक्टर होता है. संजू सैमसन को RR ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, वहीं CSK ने भी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को इसी कीमत पर रिटेन किया है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच ट्रेड संभव हो सकता है — लेकिन मामला सिर्फ पैसों का नहीं, रणनीतिक दिशा का भी है.

    CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही साफ कर चुके हैं कि ऋतुराज को “लॉन्ग-टर्म लीडरशिप” विज़न के तहत कप्तान बनाया गया है. ऐसे में फ्रेंचाइज़ी का उन्हें छोड़ना असंभव नहीं तो बेहद मुश्किल ज़रूर है.

    RR के लिए सैमसन की जगह भरना आसान नहीं

    राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में लंदन में अपनी टीम की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई फ्रेंचाइज़ियों ने सैमसन समेत कई खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि, RR के पास ध्रुव जुरेल जैसा प्रतिभावान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ विकल्प मौजूद है, जो टीम के भविष्य के लिए अहम हो सकते हैं.

    लेकिन नेतृत्व और अनुभव के पैमाने पर सैमसन की भरपाई करना चुनौतीपूर्ण होगा. संजू 2021 से टीम के कप्तान हैं और 2022 में उन्हें फाइनल तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई थी.

    IPL में ट्रेडिंग कैसे होती है?

    IPL में ट्रेडिंग विंडो दो चरणों में खुलती है:

    • टूर्नामेंट खत्म होने के बाद से लेकर अगले सीजन की नीलामी से 7 दिन पहले तक.
    • नीलामी के अगले दिन से लेकर अगले सीजन की शुरुआत से 30 दिन पहले तक.

    ट्रेडिंग के नियम और शर्तें:

    • एक खिलाड़ी एक सीजन में एक ही बार ट्रेड हो सकता है.
    • विदेशी खिलाड़ियों के लिए मूल बोर्ड से NOC जरूरी होता है.
    • खिलाड़ी की सैलरी वही रहेगी, पर ट्रेडिंग अमाउंट सैलरी कैप में नहीं जुड़ता.
    • खरीदने वाली टीम खिलाड़ी की फिटनेस की जिम्मेदार होगी.

    राजस्थान में अंतिम फैसला मनोज बडाले लेंगे

    सूत्रों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेंगे. अब तक उनके और टीम प्रबंधन के किसी भी सदस्य ने आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    अगर यह ट्रेड होता है, तो यह IPL 2025 की सबसे बड़ी डील में से एक हो सकती है. CSK को इसके लिए न केवल बड़ा ऑफर तैयार करना होगा, बल्कि टीम संतुलन और कप्तानी संरचना को भी नए सिरे से परिभाषित करना होगा.

    ये भी पढ़ें- 'बुमराह फिट, लेकिन खेलने पर...' प्रेस कांफ्रेंस में बोले कप्तान गिल, स्टोक्स ने की पंत की तारीफ