बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिट हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनके चयन का फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा. गिल ने कहा कि टीम का फोकस ऐसे गेंदबाज़ी संयोजन पर है जो 20 विकेट निकाल सके, वहीं बल्लेबाजी में भी संतुलन बनाने की कोशिश जारी है.
दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की और उन्हें “खतरनाक लेकिन देखने लायक बल्लेबाज़” बताया.
बुमराह उपलब्ध, लेकिन संयम से लेंगे निर्णय- गिल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, "बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध और फिट हैं, लेकिन यह देखना जरूरी है कि हम उन्हें कब और कैसे इस्तेमाल करें. टेस्ट सीरीज़ लंबी है, और हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम उन्हें ओवरलोड न करें."
उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट पहले से ही इस पर विचार कर रहा था कि अगर बुमराह तीन मैच ही खेल पाते हैं, तो बाकी मैचों में गेंदबाजी आक्रमण कैसे संतुलित रहेगा.
गेंदबाजी-बल्लेबाजी दोनों में गहराई ज़रूरी- गिल
गिल ने आगे कहा कि मौजूदा टीम का उद्देश्य गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई लाना है.
गिल ने कहा, "हम चाहते हैं कि नंबर 8 या 9 तक भी रन बन सकें, और गेंदबाजी में ऐसे विकल्प हों जो परिस्थिति के अनुसार फायदेमंद साबित हों. तेज़ गेंदबाज़ों के साथ-साथ पार्ट टाइम विकल्प भी जरूरी हैं."
पंत को खेलते देखना मज़ेदार- बेन स्टोक्स
इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की सराहना करते हुए कहा, "ऋषभ पंत जब लय में होते हैं, तो वह किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए चुनौती बन जाते हैं. हालांकि वह विरोधी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रशंसक के तौर पर मैं उनकी बल्लेबाज़ी देखना पसंद करता हूं."
स्टोक्स ने यह भी बताया कि मोईन अली युवा स्पिनरों, विशेषकर शोएब बशीर के साथ काम कर रहे हैं और रणनीति बनाने में मार्गदर्शन दे रहे हैं.
बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई है, और उन्होंने दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 पहले ही घोषित कर दी है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इंग्लिश टीम एक बार फिर क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर की गेंदबाज़ी यूनिट के साथ उतरेगी, जबकि बेन स्टोक्स भी ऑलराउंड भूमिका निभाएंगे.
भारत की प्लेइंग-11 में 2 से 3 बदलाव संभावित हैं, जिसमें गेंदबाजी विकल्पों को लेकर अंतिम फैसला पिच और मौसम की स्थिति को देखकर लिया जाएगा.