अचानक अस्पताल में भर्ती हुए क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल, जानें डॉक्टरों ने क्या दिया अपडेट

    Yashasvi Jaiswal Health Update: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के फैंस के लिए चिंता की खबर है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई.

    Cricketer Yashasvi Jaiswal suddenly admitted to hospital, know what update the doctors gave
    Image Source: Social Media

    Yashasvi Jaiswal Health Update: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के फैंस के लिए चिंता की खबर है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. पुणे के आदित्य बिरला अस्पताल में भर्ती किए गए यशस्वी का हाल फिलहाल गंभीर गैस्ट्रोएंटेराइटिस से जुड़ा पाया गया है.

    हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए यशस्वी ने महज 50 गेंदों में 101 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन मैच के तुरंत बाद उन्हें पेट में असहजता महसूस हुई. शुरुआती जांच और सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर पाई.

    क्रिकेट से फिलहाल विराम

    डॉक्टरों ने यशस्वी को फिलहाल क्रिकेट खेलने से मना किया है और आराम की सलाह दी है. उन्हें इंट्रावेनस दवा दी जा रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही वह स्वस्थ होकर मैदान में लौटेंगे. इस बीच उन्हें टी20 टीम की आगामी श्रृंखलाओं में शामिल नहीं किया गया है, जिससे उन्हें रिकवरी का पूरा समय मिल सके.

    टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर

    यशस्वी जायसवाल फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप की रेस से भी बाहर माने जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है. उनकी जगह ओपनिंग के लिए शुभमन गिल को मौका मिला है, जो टीम के उपकप्तान भी हैं.

    अगले साल की बड़ी सीरीज पर नजर

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यशस्वी को इस सीरीज से पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा ताकि वह फिर से अपने परफॉर्मेंस का जादू दिखा सकें. यशस्वी जायसवाल के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि उन्हें पर्याप्त समय आराम का मिलेगा और वह जल्द ही पूरी ताकत के साथ क्रिकेट में लौट सकते हैं.

    यह भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ ने जगा दी 26/11 की दर्दनाक यादें, ताज होटल हमले की सर्वाइवर का आया भावुक रिएक्शन