दिल्ली में शीतलहर शुरू, पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड; कल तापमान और गिरने का अनुमान

    Delhi Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड की तेज लहरें अब मैदानी इलाकों तक पहुंच चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली और एनसीआर सहित नॉर्थ इंडिया के अन्य हिस्सों पर साफ दिखाई दे रहा है.

    Cold wave begins in Delhi snowfall in hilly areas increases cold Temperature forecast
    Image Source: ANI/ File

    Delhi Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड की तेज लहरें अब मैदानी इलाकों तक पहुंच चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली और एनसीआर सहित नॉर्थ इंडिया के अन्य हिस्सों पर साफ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटों में तापमान और गिर सकता है, जिससे शीतलहर और तीव्र हो सकती है.

    सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6°c रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. यह औसत तापमान से लगभग 3.9 डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानीवासियों को अब सुबह की सर्दी और अधिक तीव्र लगने लगी है.

    राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में गुरुवार को तापमान मात्र 1.5°c रिकॉर्ड किया गया. नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी अब शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.

    पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी और दिल्ली की ठंड

    मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अपर एयर सिस्टम के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है. श्रीनगर, लेह, जम्मू, पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. एक और कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 दिसंबर को वेस्टर्न हिमालय के पास पहुंच रहा है, जिसका असर पहाड़ी इलाकों से साफ होने में लगभग 48 घंटे लग सकते हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की दिशा और गति भी ठंड को प्रभावित कर रही है. तेज हवाओं के कारण पारा सामान्य रूप से बढ़ सकता है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते शीतलहर और तेज हो रही है. इसका सीधा असर दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों के तापमान पर पड़ रहा है.

    अगले 24 घंटों में दिल्ली में शीतलहर की संभावना

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह-सुबह और रात में लोग ज्यादा ठंड महसूस करेंगे. खासकर बुजुर्ग और बच्चे इस समय विशेष सावधानी रखें.

    उत्तर भारत में ठंड का कहर

    उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रही ठंड के कारण पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ रही है. पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पठानकोट, चंडीगढ़, पटियाला, फिरोजपुर और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा में भी शीतलहर के चलते तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों से उतरती ठंडी हवाओं के कारण इन राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है.

    राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड

    राजस्थान में मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. माउंट आबू में तापमान शून्य डिग्री तक गिर गया.

    उत्तर प्रदेश में भी अगले सप्ताह की शुरुआत से शीतलहर का प्रभाव देखा जा सकता है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है. पड़ोसी राज्य बिहार में भी शीतलहर और कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा.

    विशेषज्ञों की सलाह

    मौसम विभाग ने लोगों से चेतावनी दी है कि ठंड के इस दौर में बाहर जाते समय गर्म कपड़े पहनें और विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें. साथ ही सर्द हवाओं के चलते ड्राइविंग और ट्रैवल करते समय सतर्कता बरतें.

    विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 घंटों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के असर से शीतलहर और तेज हो सकती है. इसलिए राजधानी और नॉर्थ इंडिया के लोग ठंड के लिए पूरी तरह तैयार रहें.

    यह भी पढ़ें- भारत पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत; दोनों नेताओं के बीच दिखी गर्मजोशी