'ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी', आतंकियों को सीएम योगी का अल्टीमेटम; मिमियाएगा मुनीर!

    कानपुर: शहीद शुभम द्विवेदी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. महज दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधे शुभम, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए.

    CM Yogi ultimatum to terrorists Munir
    सीएम योगी | Photo: ANI

    कानपुर: शहीद शुभम द्विवेदी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. महज दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधे शुभम, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. इस बर्बर हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है, और शुभम जैसे होनहार बेटे की शहादत ने हर आंख को नम कर दिया है.

    'अब आतंकवाद की सांसें गिनती की रह गई हैं'

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कानपुर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी. शोक संतप्त परिवार से मिलते हुए उन्होंने दुख साझा किया और स्पष्ट कहा – “यह हमला सिर्फ एक युवक पर नहीं, पूरे भारत के आत्मसम्मान पर हमला था. शुभम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. यह सरकार उन लोगों की तरह नहीं है जो आतंक में भी सियासी समीकरण देखते हैं. हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है.”

    मुख्यमंत्री ने शुभम की पत्नी और परिजनों को भरोसा दिलाया कि देश और सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा, "बहू-बेटियों के सामने जब सिंदूर उजाड़ा जाता है, तो यह सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं होता, यह सभ्य समाज की चेतना को झकझोरने वाला पल होता है. अब आतंकवाद की सांसें गिनती की रह गई हैं.  ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है."

    'आतंक का अंत दूर नहीं'

    केंद्र सरकार की ओर से भी आतंक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हमले को लेकर स्थिति का जायजा लिया और संकेत दिए हैं कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएंगे.

    शुभम, जो अपने परिवार का इकलौता बेटा था, आज एक प्रतीक बन गए हैं—भारत की अस्मिता, साहस और बलिदान के प्रतीक. उनके अंतिम संस्कार के साथ ही कानपुर की धरती ने एक वीर सपूत को हमेशा के लिए विदा किया, लेकिन देश ने अपने मन में यह ठान लिया कि अब आतंक का अंत दूर नहीं. यह सिर्फ एक विदाई नहीं है, यह एक चेतावनी है—कि भारत अब सहन नहीं करेगा. हर वो हाथ जो निर्दोषों के खून से रंगे हैं, अब कानून और देश की लपटों में झुलसेंगे.

    ये भी पढ़ेंः 'सूअर को लिपस्टिक लगाकर', अमेरिका ने पाकिस्तानी मुनीर को रगड़ दिया; कहा- लादेन गुफा में था और आसिम..