'उपद्रवियों पर हो निर्णायक कार्रवाई', दशहरा पर सख्त कानून-व्यवस्था लागू; CM योगी ने कहा- बख्शा नहीं जाएगा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद समेत कई जिलों में हाल ही में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में किसी भी तरह की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    CM Yogi released guidelines for dussehra strict Law and order
    Image Source: ANI

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद समेत कई जिलों में हाल ही में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में किसी भी तरह की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खासतौर पर दशहरा जैसे पावन पर्व पर कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द हर हाल में कायम रहना चाहिए.

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन तत्वों ने जुलूस या प्रदर्शन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उनके खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग दुबारा उपद्रव की कोशिश करेंगे, उन्हें कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी.

    हर उपद्रवी पर पैनी नजर, वीडियो फुटेज से होगी पहचान

    सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को यह आदेश दिया कि सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हर संदिग्ध या उपद्रवी की पहचान की जाए. इसके अलावा, जिन जिलों में उपद्रव की घटनाएं सामने आई हैं, वहां तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की संपत्ति तक की जांच की जाए. उन्होंने दोहराया, “प्रदेश में अराजकता फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. सरकार हर उपद्रवी को कुचल देगी.”

    महिला सुरक्षा बनी प्राथमिकता, गरबा और डांडिया पर विशेष सतर्कता

    मुख्यमंत्री ने दशहरा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छेड़खानी, स्नैचिंग और एसिड अटैक जैसे मामलों में पुलिस थानों से लेकर पीआरवी तक की जवाबदेही तय होगी. गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाएगी, जिससे महिलाएं बिना डर के पर्व मना सकें.

    अफवाहों और जातीय तनाव पर होगी सख्ती

    सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी जातीय तनाव भड़काने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने ड्रोन से निगरानी, फर्जी सूचनाओं की पहचान और अफवाह फैलाने वालों की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए. उन्होंने स्थानीय चौकीदारों और बीट अधिकारियों की सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया.

    दुर्गा पूजा और विसर्जन को लेकर दिशा-निर्देश

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा, रावण दहन और अन्य धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा सबसे ऊपर होनी चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बड़ी प्रतिमाएं सुरक्षित ऊंचाई तक ही बनाई जाएं और विसर्जन के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित मार्गों की व्यवस्था की जाए.इसके अलावा, जिलों में अवैध बूचड़खानों का औचक निरीक्षण कर नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने का जिम्मा भी पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया है.

    भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान

    त्योहारी सीजन और धार्मिक आयोजनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने और भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिलों में जिम्मेदार मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठकों को प्राथमिकता दी जाए. सीएम कार्यालय ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कोर ग्रुप की सभी बैठकों की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे.

    यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट में 22 प्रस्ताव पास; लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी, दिवाली पर फ्री सिलेंडर, धान के रेट बढ़ाए