CM Yogi in Kasganj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले को 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर प्रदेश के विकास की योजनाओं की झलक पेश की, वहीं पाकिस्तान को लेकर सख्त संदेश भी दिया. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि “सेना ने पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर मारा और चारों खाने चित कर दिया.”