CM Yogi in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मेगावाट क्षमता वाले CEL-ESDS ग्रीन डेटा सेंटर की आधारशिला रखी. यह कार्यक्रम सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें देश की रक्षा क्षमता और डिजिटल आत्मनिर्भरता की नई तस्वीर पेश की गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में आकाश और ब्रह्मोस मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया. उन्होंने कहा, "ये परीक्षण पाकिस्तान की सीमा पर हुए हैं और अब ये मिसाइलें न केवल हमारे लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए भरोसेमंद बन चुकी हैं." उन्होंने कहा, ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए आवश्यक राडोम, रडार सिस्टम, स्पीड कंट्रोल जैसे महत्वपूर्ण घटक CEL द्वारा बनाए जा रहे हैं, जिससे भारत की रक्षा शक्ति में उल्लेखनीय इज़ाफा हो रहा है.
रक्षा गलियारे में हो रहा है बड़ा निवेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पिछले 8 वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 25,000 करोड़ रुपये से अधिक केवल रक्षा क्षेत्र से संबंधित हैं. CEL, लखनऊ में स्थित रक्षा औद्योगिक गलियारे के नोड से ब्रह्मोस के लिए तकनीकी उत्पादों की आपूर्ति कर रहा है.
आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2025
पाकिस्तान में Tested हैं और दुनिया के लिए Trusted हैं… pic.twitter.com/oRAaixyGxE
CEL: पुनर्जीवित हो रही तकनीकी विरासत
एक दौर था जब CEL के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. लेकिन अब यह संस्थान ‘मिनीरत्न’ के दर्जे के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा है. योगी आदित्यनाथ ने CEL के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि "1977 में जब लोग सोलर सेल के बारे में कुछ नहीं जानते थे, उस समय CEL ने इसे बनाकर दिखाया." उन्होंने बताया कि CEL में समर्पित नेतृत्व के चलते यह संस्थान विनिवेश से बचा और एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ा हुआ है.
डेटा सेंटर से डिजिटल यूपी की नई उड़ान
सीएम योगी ने बताया कि राज्य में पहला डेटा सेंटर 2022 में शुरू हुआ था और अब उत्तर प्रदेश में छह डेटा सेंटर सक्रिय हैं. CEL द्वारा स्थापित हो रहा यह नया डेटा सेंटर न केवल ऊर्जा दक्षता का उदाहरण होगा, बल्कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक बनेगा.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने रिंकू सिंह को बनाया सरकारी अफसर, इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कितनी सैलरी मिलेगी