योगी सरकार ने रिंकू सिंह को बनाया सरकारी अफसर, इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कितनी सैलरी मिलेगी

    Rinku Singh BSA Salary: भारतीय क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमाने वाले रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक पद सौंपा है. यूपी सरकार ने रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन खेल उपलब्धियों के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया है.

    Rinku Singh likely to be appointed as Basic Education Officer in UP
    Image Source: ANI

    Rinku Singh BSA Salary: भारतीय क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमाने वाले रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक पद सौंपा है. यूपी सरकार ने रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन खेल उपलब्धियों के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस नियुक्ति की घोषणा की और सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत उन्हें यह पद प्रदान किया गया.

    खेल कोटे से मिली जिम्मेदारी

    रिंकू सिंह को यह पद खेल कोटे के अंतर्गत दिया गया है, जो उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और मुख्यधारा में लाने की पहल का हिस्सा है, जिन्होंने राज्य या देश का नाम रोशन किया है. आमतौर पर इस पद के लिए यूपी पीसीएस परीक्षा देनी होती है, जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और बीएड जैसी शैक्षणिक योग्यताएं अनिवार्य होती हैं. लेकिन रिंकू की खेल में विशिष्ट उपलब्धियों के कारण उन्हें सीधे नियुक्त किया गया है.

    BSA की भूमिका और जिम्मेदारियां

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद बेहद जिम्मेदारी भरा होता है. इस पद पर नियुक्त अधिकारी को जिले की बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को संभालना होता है. इसमें स्कूलों की निगरानी, शिक्षकों की नियुक्ति, बच्चों की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की देखरेख शामिल होती है. अब रिंकू सिंह इस पद के तहत जिले में शिक्षा व्यवस्था को लीड करेंगे.

    वेतन और सुविधाएं

    बीएसए का पद ग्रुप ‘ए’ गजेटेड अधिकारी का होता है, जिसमें सातवें वेतन आयोग के लेवल 10 के अंतर्गत वेतन दिया जाता है. इस पद पर शुरुआती वेतन ₹56,100 से शुरू होकर ₹1,77,500 तक जा सकता है. इसके अलावा

    • महंगाई भत्ता (DA) मूल वेतन का 46% 
    • मकान किराया भत्ता (HRA): मेट्रो शहरों में 24%, ग्रामीण क्षेत्रों में 8%
    • यात्रा भत्ता (TA): ₹3,600 से ₹7,200 तक
    • अन्य भत्तों में मेडिकल, बच्चों की शिक्षा, और विशेष भत्ते शामिल हैं.
    • इन सब के साथ, बीएसए की कुल मासिक सैलरी ₹70,000 से ₹90,000 तक हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने सुनी छोटी बच्ची की समस्या, मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूल में करा दिया एडमिशन; जानिए कितनी है फीस