यूपी के छात्रों को CM योगी का तोहफा, 3.96 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के खाते में भेजे ₹89.96 करोड़ रुपये

    लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को एक भव्य छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 3,96,602 छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की.

    CM Yogi gifted scholarships to 3.96 lakh students in Lucknow
    Image Source: Social Media

    लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को एक भव्य छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 3,96,602 छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की. इस अवसर पर 89.96 करोड़ रुपए की राशि सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर की गई, जिससे विद्यार्थियों के भविष्य को मजबूती मिलेगी. इस कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण और नरेंद्र कश्यप भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और सरकार की इस पहल की सराहना की. 

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से अनुरोध किया कि इस छात्रवृत्ति का उपयोग वे अपनी शिक्षा और कौशल विकास के लिए ही करें. सीएम ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और 2025-26 तक वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को कुल ₹2,825 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है.

    कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में बढ़ोतरी

    इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए चल रही कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के बजट को ₹11 करोड़ से बढ़ाकर ₹35 करोड़ किया गया है. इससे छात्रों को तकनीकी शिक्षा मिलने में और मदद मिलेगी, जिससे वे बेहतर रोजगार के अवसर पा सकेंगे.

    "सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की बड़ी भूमिका"

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की एक बड़ी भूमिका है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में वंचितों को स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था के साथ जोड़कर उत्तम और बेहतरीन शिक्षा के माध्यम से उनके विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है. शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज लखनऊ में छात्रवृत्ति वितरण समारोह के अंतर्गत 3 लाख 96 हजार से अधिक विद्यार्थियों को ₹89. 96 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया. सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं.

    सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा कि हमें बंटना नहीं है, हम एकजुट रहकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल तक पहुंचाना है. याद रखना इन विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया था. अब नए भारत के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम चल रहा है. उस आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए जो अभियान चल रहा है उसके लिए ये फिर से बाधक बन रही हैं.

    "अल्पसंख्यक छात्रों को भी दी जा रही उच्च सुविधा" 

    उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि कर रही है. तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वेरिफिकेशन, डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण हो रहा है. सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. अल्पसंख्यक छात्रों को भी उच्च सुविधा दी जा रही है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि जब तक हम अच्छी शिक्षा नही लेंगे. कोई सरकार कल्याण नहीं कर सकती. सरकार पर आश्रित नही रहकर सरकार की बेहतर सुविधाओ को उपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा. वो सभी महापुरुष जिन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज को दिशा दी वो किसी के मोहताज थे. उन्होंने अपने प्रतिभा से समाज का मार्गदर्शन किया.

    ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीज़न में रेलवे का तोहफा! दिवाली और छठ पर बिहार के लिए दौड़ेंगी 52 स्पेशल ट्रेनें, सफर में होगी आसानी