त्योहारी सीज़न आते ही रेल यात्रियों की संख्या में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिलता है. दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर हर साल ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लेकिन इस बार यात्रियों के लिए राहत की खबर है. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने फैसला लिया है कि इस फेस्टिव सीजन में 52 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
लखनऊ मंडल प्रशासन ने इस योजना को अमल में लाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक हफ्ते के अंदर इन ट्रेनों को हरी झंडी मिल सकती है. पहले 60 ट्रेनों का प्लान था, लेकिन कोच की उपलब्धता को देखते हुए इसे घटाकर 52 किया गया है.
इन शहरों के लिए बढ़ेगी ट्रेन सुविधा
त्योहारों के दौरान लखनऊ होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जाती है. बिहार, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए पहले से ही 100 से ज़्यादा ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन फिर भी मांग पूरी नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की ज़रूरत महसूस की जा रही है.
नो रूम की स्थिति, वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे
त्योहारों की वजह से लखनऊ, गोरखपुर, और आसपास के रूट्स पर ट्रेनों की बुकिंग फुल हो चुकी है. हालात ये हैं कि यात्रियों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा, और नो रूम की स्थिति बनी हुई है. नियमित ट्रेनों के साथ-साथ पहले से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट नहीं मिल रहे.
सर्कुलर ट्रेनें भी चलेंगी
उत्तर रेलवे ने सिर्फ लंबी दूरी की ही नहीं, बल्कि छोटी दूरी के यात्रियों के लिए सर्कुलर ट्रेनें चलाने का भी फैसला लिया है. ये ट्रेनें पास के स्टेशनों को जोड़ेंगी और भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करेंगी. इससे स्थानीय यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! 29 चम्मच 19 टूथब्रश और... युवक के पेट से निकलीं ऐसी चीजें, डॉक्टर भी रह गए हैरान