Atal puram Yojna: आगरा का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले ताजमहल की छवि उभरती है, लेकिन अब शहर की पहचान इससे कहीं आगे बढ़ने जा रही है. 36 साल के लंबे इंतजार के बाद आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) एक नई और आधुनिक रेजिडेंशियल टाउनशिप 'अटलपुरम' को जनता के सामने ला रहा है. यह मेगा टाउनशिप लगभग 22.42 अरब रुपये की लागत से विकसित की जा रही है और इसका उद्घाटन 5 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा.
इस टाउनशिप की लॉन्चिंग के साथ ही भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी सिस्टम के जरिए होगी.
अटलपुरम टाउनशिप की विशेषताएं
यह टाउनशिप सिर्फ एक आवासीय योजना नहीं, बल्कि एक ऐसा सुव्यवस्थित शहर है, जिसमें आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी तमाम जरूरी सुविधाएं thoughtfully प्लान की गई हैं. यहां हर वर्ग और उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है.
इस योजना में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, मैरिज लॉन, क्लब हाउस, स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक संस्थान, डाकघर, पुलिस चौकी, पार्क, CCTV निगरानी प्रणाली, विद्युत उपकेंद्र और स्कॉडा सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह टाउनशिप भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, जिसमें सुरक्षा और सुविधा दोनों को प्राथमिकता दी गई है.
लोकेशन की खासियत
अटलपुरम टाउनशिप आगरा के ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई गांव के बीच विकसित की जा रही है. यह टाउनशिप ताजमहल से महज 12 किलोमीटर, आगरा एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर, और ईदगाह बस स्टैंड व कैंट रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके पास भांडई रेलवे जंक्शन भी होगा. साथ ही, यह परियोजना NH-44 और इनर रिंग रोड के जरिए लखनऊ और नोएडा एक्सप्रेस-वे से जुड़ी होगी, जिससे इसकी कनेक्टिविटी बेहद मजबूत हो जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
टाउनशिप के पहले चरण में सेक्टर-1 के अंतर्गत कुल 322 भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक लोग नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं:
www.adaagra.org.in
https://janhit.upda.in
आवेदन के लिए ₹1100 का ब्रोशर शुल्क निर्धारित किया गया है.
पंजीकरण शुल्क की जानकारी:
सामान्य वर्ग के लिए: भूखंड मूल्य का 10%
आरक्षित वर्ग के लिए: भूखंड मूल्य का 5%
अगर किसी आवेदक को लॉटरी में भूखंड नहीं मिलता है, तो पंजीकरण शुल्क पूरी तरह वापस कर दिया जाएगा.
भूखंडों का विवरण और शुल्क
अटलपुरम टाउनशिप में सभी वर्गों के लिए अलग-अलग क्षेत्रफल के भूखंड उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत और पंजीकरण शुल्क नीचे दिए अनुसार तय की गई है:
EWS (33–40 वर्ग मीटर): 81 भूखंड | प्रति वर्ग मीटर दर ₹29,500 | आरक्षित: ₹59,000 | सामान्य: ₹1,18,000
LIG (41–50 वर्ग मीटर): 78 भूखंड | ₹29,500 | आरक्षित: ₹73,750 | सामान्य: ₹1,47,500
MIG-1 (51–75 वर्ग मीटर): 75 भूखंड | ₹29,500 | आरक्षित: ₹1,10,625 | सामान्य: ₹2,21,250
MIG-3 (101–150 वर्ग मीटर): 80 भूखंड | ₹29,500 | आरक्षित: ₹2,21,250 | सामान्य: ₹4,42,500
HIG (151–300 वर्ग मीटर): 8 भूखंड | ₹29,500 | आरक्षित: ₹4,42,500 | सामान्य: ₹8,85,000
आरक्षण व्यवस्था
अटलपुरम योजना में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है:
अनुसूचित जाति (SC): 21%
अनुसूचित जनजाति (ST): 2%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 27%
सांसद, विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित: 5%
50 वर्ष से अधिक आयु के सरकारी एवं सुरक्षा सेवा कर्मी: 5%
ADA, जलकल विभाग, नगर निगम व अन्य निकायों के कर्मचारी: 2%
दिव्यांगजन (क्षैतिज आरक्षण): 5%
वरिष्ठ नागरिक (क्षैतिज आरक्षण): 10%
यह भी पढ़ें- Bihar:युवाओं के लिए खुशखबरी! BSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन