हरियाणा के किसानों को बड़ी सौगात, CM नायब सिंह सैनी ने दिया 116 करोड़ का मुआवजा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. उन्होंने हाल ही में अगस्त और सितंबर महीने में हुई भारी बारिश के कारण फसल बर्बादी का सामना करने वाले 53,821 किसानों को मुआवजा राशि जारी की है.

    CM Nayab Singh Saini announces waiver of interest for haryana farmers and compensation for crop losses
    Image Source: ANI/ File

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. उन्होंने हाल ही में अगस्त और सितंबर महीने में हुई भारी बारिश के कारण फसल बर्बादी का सामना करने वाले 53,821 किसानों को मुआवजा राशि जारी की है. यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और उनकी समस्याओं को लेकर सरकार की चिंता को दर्शाता है.

    116 करोड़ 15 लाख रुपये का मुआवजा

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरकार ने 53,821 किसानों को कुल 116 करोड़ 15 लाख रुपये की मुआवजा राशि वितरित की है. यह राशि उन किसानों को दी जा रही है, जिनकी फसलें भारी बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभावित हुई थीं. इस फैसले से किसानों को राहत मिलने के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

    मुख्यमंत्री सैनी ने बुधवार को सिविल सचिवालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज जारी की गई मुआवजा राशि में बाजरे की फसल के लिए 35 करोड़ 29 लाख रुपये, कपास के लिए 27 करोड़ 43 लाख रुपये, धान के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपये और गवार के लिए 14 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि शामिल है. इस राशि का भुगतान तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया गया है तथा अगले एक सप्ताह में पूरी राशि लाभार्थी किसानों के खातों में चली जाएगी.

    उन्होंने कहा कि गत अगस्त-सितंबर मास में हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. उन्होंने स्वयं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गत 15 सितम्बर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था और किसानों से आह्वान किया था कि वे फसल खराबे की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें.

    '3 जिलों में हुआ ज्यादा नुकसान'

    नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के 3 जिलों में अधिक नुकसान हुआ था. इनमें चरखी दादरी के किसानों को सर्वाधिक 23 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. जिला हिसार को 17 करोड़ 82 लाख और भिवानी को 12 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि दी गई है. इससे पहले भी सरकार ने बाढ़ के चलते पशु धन की हानि, मकान क्षति तथा अन्य उपयोगी वस्तुओं के नुकसान की भरपाई के लिए 4 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि जारी की है.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ सीजन-2025 की फसलों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 5 लाख 29 हजार 199 किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवाया है. सत्यापन के बाद 53 हजार 821 किसानों का 1 लाख 20 हजार 380 एकड़ कृषि क्षेत्र क्षतिग्रस्त पाया गया.

    सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी

    नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि किसान का कोई नुकसान होता है तो सरकार उसकी भरपाई करती है. इसी सोच के साथ सरकार ने प्रदेश में फसल खराब होने पर गत 11 सालों में किसानों को मुआवजे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 15 हजार 448 करोड़ रुपये की राशि दी है.

    ये भी पढ़ें: HCS परीक्षा पैटर्न में बदलाव, वाहनों की अवधि तय... हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले