CM मोहन यादव की विदिशा को बड़ी सौगात, 258 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

    Vidisha News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विदिशा जिले के कुरवाई में 258 करोड़ रुपये की लागत से बने और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया.

    CM Mohan Yadav inaugurated and laid foundation stone of projects worth Rs 258 crore in Vidisha
    Image Source: Social Media

    Vidisha News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विदिशा जिले के कुरवाई में 258 करोड़ रुपये की लागत से बने और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने 7.36 करोड़ रुपये की लागत से बनी हिनौता बांध परियोजना का लोकार्पण करते हुए इसे क्षेत्र के किसानों के लिए गेम-चेंजर बताया. यह परियोजना सिंचाई व्यवस्था को सशक्त करेगी और जल संरक्षण में भी मददगार साबित होगी.

    कुरवाई को मिलेगी नई पहचान

    डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर बताया कि कुल 92.70 करोड़ रुपये की लागत से 46 विकास कार्यों का भूमि पूजन और 165 करोड़ रुपये से 34 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है. इन परियोजनाओं में सड़कों, भवनों और अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण शामिल है, जिससे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी.

    सोयाबीन की बिक्री दर 5328 रुपये प्रति क्विंटल तय

    मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष सोयाबीन की समर्थन मूल्य दर 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. अंतर की राशि 15 दिनों के भीतर किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसके अलावा, जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, उनके लिए सर्वे कर राहत और बीमा राशि दिलाने की बात भी कही गई.

    लाड़ली बहनों को भाई दूज पर मिलेगा तोहफा

    मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए ऐलान किया कि भाई दूज के दिन लाड़ली बहनों के खातों में ₹1500 भेजे जाएंगे. यह योजना न सिर्फ आर्थिक सहयोग का प्रतीक है, बल्कि महिलाओं को सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला एक मजबूत प्रयास भी है.

    शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा नया आधार

    कुरवाई और विदिशा में 10 करोड़ की लागत से जनपद पंचायत भवन बनाए जाएंगे. 6 करोड़ से हाई स्कूल भवनों का निर्माण होगा, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा का वातावरण मिलेगा. 87 करोड़ रुपये की लागत से लटेरी और ग्यारसपुर में क्रिटिकल केयर अस्पताल और सांदीपनि स्कूल का निर्माण भी प्रस्तावित है.

    धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

    सीएम मोहन यादव ने बेतवा नदी पर घाट और सौंदर्यीकरण, उदयपुर गणेश मंदिर से कुल्हार तक सड़क, और नीलकंठेश्वर कॉरिडोर के निर्माण की भी घोषणा की. ये परियोजनाएं न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देंगी बल्कि धार्मिक आस्था से जुड़े स्थलों को भी संरक्षित करेंगी. मुख्यमंत्री ने बीना रिफाइनरी के सहायक उत्पादों के लिए एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी बात कही, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

    ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, भावांतर योजना के तहत MP के इन किसानों को मिलेगा बोनस, ऐसे उठाएं फायदा