MP News: मध्य प्रदेश के हरदा के खिरकिया में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए करीब 20 हजार 652 अशासकीय स्कूलों को 489 करोड़ रुपये की धनराशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की. इस राशि से इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में पढ़ने वाले 8 लाख 45 हजार से अधिक बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह धनराशि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत स्कूलों को दी गई है ताकि बच्चों को उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए. इस धनराशि से न केवल बच्चों की फीस का भुगतान होगा, बल्कि स्कूलों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद मिलेगी.
विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
शिक्षा के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया. उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के हितग्राहियों को सीधे राशि प्रदान कर उनके जीवन में सुधार का अवसर दिया. इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन खास है. हरदा के टिमरनी में स्कूल की लैब के लिए 1 करोड़ 30 लाख की लागत से चार क्लासरूम बनाए जाएंगे. 4 करोड़ की लागत से आदिवासी हॉस्टल बनाया जाएगा. बिजली का सब स्टेशन साढ़े पांच करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा. खिरकिया में नया जनपद भवन बनाया जाएगा. इस इलाके में 3 करोड़ की लागत से नया अस्पताल भी बनाया जाएगा.
"हमारे बच्चे पढ़ेंगे-लिखेंगे, तभी तो देश आगे बढ़ेगा"
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन सौभाग्य का दिन है. आज 20 हजार स्कूलों के करीब साढ़े आठ लाख बच्चों को लाभ मिलने जा रहा है. बदलते समय के साथ स्कूलों के भवन देखकर आनंद का अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्राइवेट हो है क्या हुआ, बच्चों की आर्थिक स्थिति कम-ज्यादा है तो क्या हुआ, हमारी सरकार हर चौथे बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की फीस दे रही है. हमारे बच्चे पढ़ेंगे-लिखेंगे, तभी तो देश आगे बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान अब सबसे तेज गति से विकास करने वाले राज्य की हो गई है. भविष्य में सरकार बच्चों को किताबें भी देगी. इसका हम संकल्प ले रहे हैं. बच्चों के हक का एक-एक रुपया उनके हाथ में आना चाहिए. सबसे पहले माता-पिता, फिर गुरु बच्चों का जीवन बदलते हैं. जो बच्चे अच्छे से पढ़ाई करते हैं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनते हैं, पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम बनते हैं.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव की विदिशा को बड़ी सौगात, 258 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास