सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ने अच्युत सामंत के नाम पर शोध संस्थान का किया नामकरण

    अमेरिका के प्रतिष्ठित सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (CUNY) ने प्रसिद्ध भारतीय शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कीट और कीस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत के सम्मान में एक शोध संस्थान का नामकरण किया है.

    City University of New York names research institute after Achyuta Samant
    सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ने अच्युत सामंत के नाम पर शोध संस्थान का किया नामकरण

    अमेरिका के प्रतिष्ठित सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (CUNY) ने प्रसिद्ध भारतीय शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कीट और कीस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत के सम्मान में एक शोध संस्थान का नामकरण किया है. यह संस्थान है “अच्युत सामंत इंडिया इनिशिएटिव क्यूनी क्रेस्ट इंस्टिट्यूट (ASIICCI)” — अमेरिकी छात्रों को भारत, विशेष रूप से ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत, आदिवासी विकास और शिक्षा के क्षेत्र में  डॉ. सामंत के योगदान पर गहन शोध का अवसर प्रदान करेगा.

    यह पहली बार है जब किसी भारतीय के नाम पर विशेषकर ओडिशा के व्यक्तित्व के नाम पर अमेरिका में एक अकादमिक शोध संस्थान स्थापित किया गया है. इस ऐतिहासिक पहल से न केवल भारत-अमेरिका शैक्षणिक संबंधों को सशक्त आधार मिलेगा अपितु ओडिशा की समृद्ध कला, संस्कृति और शिक्षा मॉडल को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी मिलेगी.

    उल्लेखनीय है कि हाल ही में ब्रॉन्क्स कम्युनिटी कॉलेज जो  (CUNY) के अंदर आता है, के अध्यक्ष डॉ. मिल्टन सैंटियागो ने कीट और कीस का दौरा किया था, जहाँ  डॉ. मिल्टन, डॉ.अच्युत सामंत के कार्यों से अत्यधिक प्रभावित हुए. परिणाम स्वरुप उन्होंने अमेरिका वापस लौटने के उपरांत प्रोफेसर डॉ. सामंत के नाम पर CUNY में एक शोध संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिसे विश्वविद्यालय बोर्ड द्वारा अनुमोदित कर लिया गया.

    उद्घाटन समारोह के लिए डॉ. सामंत को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर उन्हें CUNY का सर्वोच्च सम्मान “प्रेसिडेंशियल मेडल” भी प्रदान किया गया जो शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान का प्रतीक है.

    इस अवसर पर डॉ. सामंत ने कहा, “यह मेरे लिए ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ओडिशा, कीट और कीस- परिवार के लिए एक अत्यंत गर्व और गौरव का क्षण है. अमेरिका जैसे देश में मेरे नाम पर शोध संस्थान का नामकरण होना भारतीय शिक्षा और सेवा क्षेत्र की एक बड़ी जीत है.” गौरतलब है कि CUNY अमेरिका का एक प्रमुख सार्वजनिक विश्वविद्यालय है, जिसमें 3 लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं और यह 122 देशों के विविध छात्र समुदायों को सेवा प्रदान करता है.

    ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप-अनुष्का मामले के बीच ये नई लड़की 'सिन्हा' कौन है? जीतनराम मांझी ने लालू के 'लाल' पर उठाया सवाल