मृत्यु जीवन का वह अटल हिस्सा है जिसे कोई टाल नहीं सकता. लेकिन कल्पना कीजिए, अगर किसी शहर में यह कहा जाए कि "यहां मरना मना है." — यह कितना अजीब लगेगा? पर यह सिर्फ कल्पना नहीं है. दुनिया के कुछ हिस्सों में मृत्यु पर असली कानूनन प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. इनमें धार्मिक मान्यताएं, भौगोलिक चुनौतियां और कब्रिस्तान की कमी जैसे कारण शामिल हैं. आइए ऐसे ही कुछ अनोखे शहरों के बारे में जानते हैं.
1. इत्सुकुशिमा, जापान
जापान का इत्सुकुशिमा द्वीप एक धार्मिक स्थल है. 1868 तक यहां जन्म देना और मरना वर्जित था, ताकि इसकी पवित्रता बनी रहे. आश्चर्य की बात यह है कि आज भी इस द्वीप पर न अस्पताल है, न ही कब्रिस्तान.
2. लैंजारोट, स्पेन
स्पेन के लैंजारोट द्वीप पर 1999 में वहां के मेयर ने मृत्यु पर रोक लगा दी थी. कारण? स्थानीय कब्रिस्तान भर चुके थे. करीब 4000 की आबादी वाले इलाके को सलाह दी गई थी कि जब तक नया कब्रिस्तान न मिले, तब तक कोई न मरे.
3. कुग्नॉक्स, फ्रांस
फ्रांस के कुग्नॉक्स गांव में 2007 में नए कब्रिस्तान की मंज़ूरी नहीं मिली तो मेयर ने मौत पर बैन लगा दिया. हालांकि, बाद में कब्रिस्तान का विस्तार होने के बाद यह प्रतिबंध हटा लिया गया.
4. लॉन्गइयरब्येन, नॉर्वे
लोंगइयरब्येन शहर, आर्कटिक सर्कल के पास स्थित है, जहां पर्माफ्रॉस्ट की वजह से शव सड़ते नहीं हैं. इससे बीमारी फैलने का खतरा रहता है. इसलिए यहां मरना और शव दफनाना कानूनी अपराध है. मरणासन्न व्यक्ति को तुरंत अन्य शहरों में भेज दिया जाता है.
5. ले लवंडौ, फ्रांस
फ्रांस के ले लवंडौ शहर में 2000 में नया कब्रिस्तान बनाने की अनुमति नहीं मिली. इसके चलते शहर की सीमा में मरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. यह फैसला भी प्रशासनिक विवशता का परिणाम था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना ने इंडक्ट किए चीनी हेलिकॉप्टर Z-10ME, भारत के प्रचंड-अपाचे के सामने फीका, जानें ताकत