CID 2 में अब एक नया मोड़ आ गया है. ACP प्रद्युमन की मौत के बाद शो में पार्थ समथान की नए ACP आयुष्मान के रूप में एंट्री हो गई है. उनका किरदार सख्त और थोड़ा निगेटिव (ग्रे शेड) दिख रहा है, जो आते ही टीम के पुराने ऑफिसर्स पर बरस पड़े. हालांकि पुराने एसीपी का स्वभाव थोड़ा सॉफ्ट दिखाया गया था.
नए ACP की धांसू एंट्री
सोनी टीवी ने प्रोमो शेयर किया है जिसमें पार्थ समथान का नया अंदाज नजर आ रहा है. उनका रौबदार और सख्त रवैया दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. प्रोमो में दिखाया गया कि ACP आयुष्मान, टीम के पुराने मेंबर्स अभिजीत और दया को डांटते हुए नजर आते हैं. क्योंकि अब नए एसीपी आ चुके हैं. इस ACP आयुष्मान का डायलॉग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वह कहते हैं. "कब तक ACP प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे? अपने इमोशन और आंसू की पोटली ऑफिस के बाहर लटका कर आओ. मुझे सिर्फ रिजल्ट्स चाहिए."
दया और अभिजीत की कड़ी टक्कर
जब दया जवाब देते हैं, "आप फिक्र मत कीजिए सर, रिजल्ट्स जल्द मिलेंगे," तो माहौल और गंभीर हो जाता है. वहीं अभिजीत कहते हैं, "उसका इंसाफ हम करेंगे," लेकिन ACP आयुष्मान तुरंत टोकते हैं. "आप लोग CID ऑफिसर्स हो, कोई गैंगस्टर नहीं. मुझे बारमोसा जिंदा चाहिए, बाकी का इंसाफ कानून करेगा."
फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह
ACP प्रद्युमन भले ही अब शो में नहीं हैं, लेकिन टीम के बाकी मेंबर्स की बदले की भावना और जज़्बा शो को फिर से दमदार बना रहे हैं. फैंस नए किरदार और टीम के बीच इस जुबानी जंग को खूब पसंद कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोग ACP आयुष्मान को उतना ही पसंद करेंगे जितना उन्होंने ACP प्रद्युमन को किया.