ताइवान पर डाली बुरी नजर तो चीन की खैर नहीं! चालबाज ड्रैगन के खिलाफ अमेरिका ने भेजा "ईगल", दुश्मन के लिए है काल

    जब पूर्वी एशिया में बादल गरजते हैं, तो पूरी दुनिया सिहर उठती है. हाल के दिनों में चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर वैश्विक रणनीतिक मानचित्र को हिला दिया है. लेकिन इस बार अमेरिका भी चुप नहीं बैठा.

    china-taiwan-conflict-american-fighter-jets-f-15-ex
    Image Source: Boeing

    American Fighter Jets F-15EX: जब पूर्वी एशिया में बादल गरजते हैं, तो पूरी दुनिया सिहर उठती है. हाल के दिनों में चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर वैश्विक रणनीतिक मानचित्र को हिला दिया है. लेकिन इस बार अमेरिका भी चुप नहीं बैठा. ड्रैगन की धमकियों के जवाब में वॉशिंगटन ने अपना सबसे घातक और भरोसेमंद फाइटर जेट F-15EX Eagle II जापान के ओकिनावा स्थित कडेना एयरबेस पर उतार दिया है. यह कोई आम तैनाती नहीं, बल्कि अमेरिका की फर्स्ट-रिस्पॉन्स रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद है, ताइवान की सुरक्षा और चीन की विस्तारवादी नीतियों पर कड़ा नियंत्रण करना.

    F-15EX: हवा में बेजोड़ और जमीन पर अजेय

    F-15EX ईगल II, असल में अमेरिकी वायुसेना के प्रसिद्ध F-15C/D का एडवांस और हाईटेक वर्जन है. इस जेट का इतिहास ही इसकी ताकत की गवाही देता है. अब तक F-15C/D ने 104 एयर-टू-एयर किल्स किए हैं और कभी दुश्मन के हाथ नहीं लगा, न गल्फ वॉर में, न ईराक में, न ही कोसोवो में. ऐसे में जब इस लीजेंडरी फाइटर का अपग्रेडेड वर्जन कडेना पहुंचा है, तो साफ है कि अमेरिका कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.

    कडेना एयरबेस: अमेरिका का रणनीतिक मोर्चा

    जापान के ओकिनावा में स्थित कडेना एयरबेस दक्षिण चीन सागर की निगरानी के लिहाज से अमेरिका का सबसे अहम ठिकाना है. यह ताइवान से सबसे नजदीकी अमेरिकी एयरबेस है. पेंटागन ने अब वहां पुराने F-15C/D की जगह 36 नए F-15EX फाइटर जेट्स तैनात करने की तैयारी कर ली है, जिनमें से कुछ पहुंच भी चुके हैं. इस कदम से यह स्पष्ट है कि अमेरिका अब सिर्फ बयान नहीं दे रहा, ज़मीनी कार्रवाई कर रहा है.

    ड्रैगन को कड़ी चुनौती

    चीन ने हाल ही में फाइटर जेट उत्पादन में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है, और अब वह हर साल अमेरिका के मुकाबले 20% ज्यादा लड़ाकू विमान बना रहा है. साथ ही, दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बनाकर चीन ने अपनी सैन्य ताकत में नया मुकाम हासिल किया है. लेकिन अमेरिका की रणनीति अब क्वालिटी ओवर क्वांटिटी की लगती है. F-15EX न केवल टेक्नोलॉजी में उन्नत है, बल्कि इसकी किलिंग कैपेबिलिटी और सर्वाइवल रेट भी दुनिया में अद्वितीय है.

    F-15EX Eagle II की जानिए वो खूबियां जो इसे बनाती हैं ड्रैगन का दुश्मन नंबर 1

    सबसे ज्यादा हथियार क्षमता: 13,380 किग्रा हथियार ले जाने की क्षमता- दुनिया में सबसे ज्यादा.

    AESA रडार: एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड एरे- एक साथ कई टारगेट को ट्रैक और लॉक करने में सक्षम.

    फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम: तेज़, सुरक्षित और AI के अनुकूल- पुरानी F-15 तकनीक से कहीं आगे.

    डिजिटल कॉकपिट: Large Area Display और रियल टाइम डेटा फीड- हर पल की जानकारी पायलट के सामने.

    सुपरसोनिक स्पीड: मैक 2.5 (करीब 3,000 किमी/घंटा) की रफ्तार से 2200 मील तक उड़ान भरने की क्षमता.

    कम ऑपरेशनल कॉस्ट: 20,000 फ्लाइट ऑवर की सर्विस लाइफ- F-35 से भी ज्यादा.

    ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा भारत, रडार से बचकर सेकेंड्स में करता है अटैक, जानें ताकत