चीन भी गाने लगा शहबाज के गाने, पाकिस्तान के पक्ष में उतरकर दिखा दी अपनी 'औकात'; माफ नहीं करेगा भारत!

    कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    China Shehbaz Pakistan India
    शहबाज-जिनपिंग | Photo: ANI

    कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव और भी गहरा हो गया है. इस बीच, पाकिस्तान द्वारा हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग को चीन का समर्थन मिलना एक अहम मोड़ साबित हो रहा है.

    चीन ने किया पाकिस्तान का समर्थन

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बातचीत की. इस चर्चा में वांग यी ने स्पष्ट किया कि चीन कश्मीर में हुए इस हमले को लेकर उत्पन्न तनाव पर नजर बनाए हुए है और वह एक निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच का समर्थन करता है. चीन की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान की उस मांग के बाद आई है जिसमें उसने तीसरे पक्ष द्वारा जांच की वकालत की थी.

    ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, वांग यी ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव को कम करने की दिशा में कदम उठाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि चीन, पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को समझता है और उसका समर्थन करता रहेगा.

    अमेरिका नहीं करेगा हस्तक्षेप

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इशाक डार ने चीन को वर्तमान क्षेत्रीय स्थिति की जानकारी दी और हर मोर्चे पर चीन के समर्थन की सराहना की. साथ ही पाकिस्तान ने चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी जताई.

    दूसरी ओर, भारत सरकार ने इस हमले की जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर NIA ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. जांच एजेंसी हमले से जुड़े सबूत जुटा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. वहीं, अमेरिका की ओर से इस मसले पर फिलहाल कोई स्पष्ट रुख नहीं लिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

    ये भी पढ़ेंः 'खुदा के वास्ते दे दे बाबा...', शहबाज ने उठाया 'भीख का कटोरा'; भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच रगड़ रहा नाक!