30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा, आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत इस साल 30 अप्रैल से होने जा रही है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं.

    30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा, आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत इस साल 30 अप्रैल से होने जा रही है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी लाइनें लग रही हैं. चारधाम यात्रा में 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 2 मई को बाबा केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी. 

    पर्यटकों के लिए 20 काउंटर बनाए हैं 

    हरिद्वार के जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है. हमने पर्यटकों के लिए 20 काउंटर बनाए हैं, जिनमें दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर शामिल हैं. आज रजिस्ट्रेशन का पहला दिन है. आज रजिस्ट्रेशन की सीमा 1000 है. सुशील नौटियाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर इसमें बदलाव किया जाएगा.

    पिछले साल 48 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की 

    पिछले साल 48 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की थी, जबकि 65 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अकेले केदारनाथ और बद्रीनाथ में 30,87,417 श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

    ये भी पढें:पाकिस्तान पर भारत का 'डिजिटल प्रहार', अब नहीं चलेगा पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा; न्यूज के कई यूट्यूब चैनल बैन