पाकिस्तान पर भारत का 'डिजिटल प्रहार', अब नहीं चलेगा पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा; न्यूज के कई यूट्यूब चैनल बैन

    भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण और कड़े कदम उठाए हैं. इन फैसलों में पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाबंदी लगाना और सिंधु जल समझौते को निलंबित करना प्रमुख कदम रहे हैं.

    India digital attack on Pakistan news YouTube channels banned
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण और कड़े कदम उठाए हैं. इन फैसलों में पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाबंदी लगाना और सिंधु जल समझौते को निलंबित करना प्रमुख कदम रहे हैं.

    पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाबंदी

    भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों पर सख्त रुख अपनाया है. पाकिस्तान के कई न्यूज चैनल और सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में अफवाहें फैला रहे थे, जिसे रोकने के लिए भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों को ब्लॉक कर दिया है. अब भारतीय यूजर्स पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक्सेस नहीं कर सकेंगे. यह कदम भारत की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और दुष्प्रचार को न बढ़ने दिया जाए.

    डिजिटल ब्लैकआउट और कूटनीतिक संदेश

    भारत का यह डिजिटल ब्लैकआउट न केवल पाकिस्तान के खिलाफ एक कड़ा कदम है, बल्कि इसे कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण संदेश माना जा रहा है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ हर मोर्चे पर सक्रिय है, चाहे वह भूमि पर हो या डिजिटल दुनिया में. अब पाकिस्तान को भारत में अपनी मीडिया रणनीति के जरिए अफवाह फैलाने का कोई मौका नहीं मिलेगा.

    ये भी पढ़ेंः 'देश में घुसकर मासूम लोगों को मारेंगे तो करारा जवाब मिलेगा', ओवैसी ने बिलावल की बखिया उधेड़ दी!