नई दिल्ली: हाल ही में पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न हुए हालातों के बीच भारतीय सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. सेना की रणनीतिक तैयारियों को और मजबूती देने के उद्देश्य से कई वरिष्ठ अधिकारियों की नई नियुक्तियाँ की गई हैं.
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का नया वाइस चीफ नियुक्त किया गया है. वे 1 मई को एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल को 40 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को नॉर्दन आर्मी कमांड का नया नेतृत्व सौंपा गया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की जगह पदभार ग्रहण करेंगे. नॉर्दन आर्मी कमांड को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी एलओसी और लद्दाख क्षेत्र में चीन सीमा की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है, जो देश की सुरक्षा रणनीति में अहम भूमिका निभाता है.
इसके साथ ही, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) में भी शीर्ष स्तर पर परिवर्तन किया गया है. एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CISC) नियुक्त किया गया है. वे 1 मई से कार्यभार संभालेंगे और सेवानिवृत्त हो रहे लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू का स्थान लेंगे.
प्रमुख अधिकारियों की प्रोफ़ाइल
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित
नया नेतृत्व ऐसे समय में सामने आया है जब देश की सीमाओं पर सुरक्षा चुनौतियाँ तेज हो रही हैं. इन अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे भारत की रक्षा तैयारियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- '7 मिनट से बच गई जान..', पहलगाम हमले के वक्त जिपलाइन पर झूलने वाले ऋषि भट्ट ने सुनाई आपबीती