'7 मिनट से बच गई जान..', पहलगाम हमले के वक्त जिपलाइन पर झूलने वाले ऋषि भट्ट ने सुनाई आपबीती

    पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक ताजा वीडियो सोमवार को सामने आया. इस वीडियो को देखकर दिल दहल रहा है. इस वीडियो ऋषि भट्ट नाम के एक सैलानी ने उस वक्त शूट किया. जब वो ज़िपलाइन का आनंद ले रहे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि नीचे कुछ ही दूरी पर आतंकवादी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोलियों से भून रहे हैं. 

    Pahalgam terror attack live shoot video viral tourist rishi bhatt told whole story
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक ताजा वीडियो सोमवार को सामने आया. इस वीडियो को देखकर दिल दहल रहा है. इस वीडियो ऋषि भट्ट नाम के एक सैलानी ने उस वक्त शूट किया. जब वो ज़िपलाइन का आनंद ले रहे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि नीचे कुछ ही दूरी पर आतंकवादी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोलियों से भून रहे हैं. 

    ऋषि ने सुनाई आपबीती

    ऋषि भट्ट ने बताया कि हम दोपहर को पहलगाम पहुंचे थे. मौसम खूबसूरत था, माहौल सुकूनभरा था. फैमिली के साथ कुछ फोटो क्लिक किए, और ज़िपलाइन टिकट लिया. मेरी पत्नी और बेटा मुझसे पहले नीचे जा चुके थे. मैं बस मस्ती में वीडियो बना रहा था, तभी गोलियों की आवाज़ें आने लगीं. मुझे कुछ समझ नहीं आया. 

    7 मिनट से बच गई जान

    ऋषि बताया कि उनका नंबर पहले था, लेकिन दो अजनबी लड़कों ने उनसे पहले जाने की विनती की तो  उन्होंने उन अजनबी लड़कों को जाने दिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं पहले चला गया होता, तो आज शायद ये बात आपसे नहीं कह पा रहा होता. जब वे ज़िपलाइन से नीचे पहुंचे, वहां नज़ारा कुछ और ही था. उनकी पत्नी कांपती हुई उन्हें बताती हैं कि उनकी आंखों के सामने ही दो परिवारों के पुरुषों को आतंकियों ने गोली मार दी.

    वीडियो में क्या देखा गया?

    वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि भट्ट अपने कैमरे से जिप लाइन पर यात्रा का वीडियो बना रहे हैं, जबकि नीचे आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी और भागते हुए लोग साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. एक वक्त ऐसा आता है जब कैमरे में एक व्यक्ति जमीन पर गिरते हुए दिखाई देता है, जिससे यह साफ लगता है कि उस व्यक्ति को गोली लग चुकी थी. यह दृश्य घटनास्थल की भयावहता को दिखा रहा है. 

    ये भी पढ़ें: ऊपर झूल रहा था पर्यटक, नीचे आतंकी मचा रहे थे मौत का तांडव, पहलगाम हमले की ये वीडियो देख कांप उठेगी रूह