भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच एक नई सुरक्षा चुनौती उभर कर सामने आई है. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गहरी सुरंगों का निर्माण किया गया है, जिनका उद्देश्य आतंकवादियों और संभवतः सैनिकों को भारत में घुसपैठ कराना है. यह रणनीति पहले भी देखी जा चुकी है, और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर गंभीरता से ध्यान दे रही हैं.
गहरी सुरंगों का निर्माण और घुसपैठ की कोशिशें
पाकिस्तान द्वारा LoC के पार गहरी सुरंगों का निर्माण किया गया है, जिनका उद्देश्य आतंकवादियों और संभवतः सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराना है. ये सुरंगें भारतीय सुरक्षा बलों की निगरानी से बचने के लिए बनाई गई हैं. पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI द्वारा इन सुरंगों का उपयोग आतंकवादी संगठनों को भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए किया जा रहा है. इससे पहले भी ऐसी सुरंगों का उपयोग आतंकवादी हमलों के लिए किया गया है, जैसे कि 2016 में उरी हमले में.
भारतीय सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया
भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) इन घुसपैठ प्रयासों का मुकाबला करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने LoC के पास गहरी सुरंगों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने के लिए ऑपरेशन चलाए हैं. इसके अलावा, भारतीय सेना ने LoC के पास निगरानी बढ़ा दी है और किसी भी घुसपैठ प्रयास का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ेंः चीन का 'किल स्विच', एक झटके में अमेरिका-रूस सब हो जाएंगे तबाह? ड्रैगन के इस 'घातक' प्लान से खौफ में दुनिया