खुशखबरी! CBSE ने बेटियों के लिए शुरू की नई स्कॉलरशिप योजना; हर महीने मिलेंगे इतने रुपये, ऐसे करें अप्लाई

    CBSE Scholarship 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने “सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025” के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह योजना उन छात्राओं के लिए खास है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिन्होंने कक्षा 10वीं में 60% से अधिक अंक हासिल किए हैं.

    CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 Apply online for ₹500 monthly grant
    Image Source: Freepik

    CBSE Scholarship 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने “सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025” के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह योजना उन छात्राओं के लिए खास है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिन्होंने कक्षा 10वीं में 60% से अधिक अंक हासिल किए हैं. इस छात्रवृत्ति के तहत चयनित छात्राओं को दो साल तक हर महीने 500 रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें.

    कौन कर सकता है आवेदन? 

    इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाली छात्रा भारतीय नागरिक होनी चाहिए, जो अपने माता-पिता की एकमात्र बेटी हो. साथ ही कक्षा 10वीं की CBSE परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने वाली और वर्तमान में CBSE से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11 या 12 में पढ़ाई कर रही हो. एक जरूरी शर्त यह भी है कि छात्रा जिस स्कूल में पढ़ रही हो वहां की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, एनआरआई छात्राओं के लिए यह सीमा 6,000 रुपये प्रति माह निर्धारित है.

    आवेदन कैसे करें? 

    छात्राओं को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाना होगा. होमपेज पर ‘Single Girl Child Scholarship X-2025 REG’ लिंक पर क्लिक करें. फिर नया आवेदन या नवीनीकरण का विकल्प चुनें. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. अंत में फॉर्म को सबमिट करें और आवेदन पत्र की एक कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

    दो प्रकार के आवेदन: नया और नवीनीकरण

    इस योजना के तहत दो प्रकार के आवेदन किए जा सकते हैं. पहला “सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2025”, जो उन छात्राओं के लिए है जिन्होंने 2025 में कक्षा 10 पास की है और कक्षा 11 में पढ़ रही हैं. दूसरा है “सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 (नवीनीकरण)”, जो उन छात्राओं के लिए है जिन्हें पहले यह छात्रवृत्ति मिल चुकी है और वे इसे 2025 के लिए रिन्यू करना चाहती हैं.

    ये भी पढ़ें: यूपी के छात्रों को CM योगी का तोहफा, 3.96 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के खाते में भेजे ₹89.96 करोड़ रुपये