नहीं रहे Carry Minati!सोशल मीडिया पर क्यों फैल रही अफवाहों वाली वीडियो? जानें क्या है माजरा

CarryMinati Fake Death News: सोशल मीडिया के दौर में अफवाहें जितनी तेजी से फैलती हैं, उतनी ही तेजी से लोगों को परेशान भी कर देती हैं. खासकर जब मामला किसी बड़े सेलेब्रिटी का हो.

CarryMinati Fake Death News Spreading on social media know why
Image Source: Social Media

CarryMinati Fake Death News: सोशल मीडिया के दौर में अफवाहें जितनी तेजी से फैलती हैं, उतनी ही तेजी से लोगों को परेशान भी कर देती हैं. खासकर जब मामला किसी बड़े सेलेब्रिटी का हो. भारत के सबसे चर्चित यूट्यूबर कैरी मिनाटी (अजय नागर) को लेकर भी ऐसा ही एक झूठा दावा सामने आया, जिसने कुछ देर के लिए उनके करोड़ों फैंस को चिंता में डाल दिया. वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि “कैरी मिनाटी नहीं रहे”, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.


हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें कैरी मिनाटी के निधन की बात कही गई थी. पोस्ट देखते ही कई फैंस घबरा गए और सच्चाई जानने के लिए गूगल और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर सर्च करने लगे. हालांकि थोड़ी ही देर में साफ हो गया कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है. न तो कैरी मिनाटी की टीम की ओर से और न ही किसी भरोसेमंद स्रोत से ऐसी कोई पुष्टि हुई. यह अफवाह Rtc Trolls नाम के एक फेसबुक पेज से जुड़ी बताई जा रही है, जो आमतौर पर मीम्स और मजेदार पोस्ट के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार पेज की इस हरकत ने फैंस को नाराज कर दिया.

यूजर्स का गुस्सा फूटा, पेज पर उठे सवाल

फेक डेथ न्यूज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पेज को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा कि पोस्ट देखकर उन्हें गहरा सदमा लगा और तुरंत सच्चाई जानने के लिए सर्च करना पड़ा. दूसरे यूजर ने कहा कि मजाक और मीम्स तक बात ठीक है, लेकिन किसी की मौत की झूठी खबर फैलाना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. कई लोगों ने यह भी कहा कि कैरी मिनाटी हमेशा सामाजिक मुद्दों और आपदाओं के समय लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं, ऐसे इंसान के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाना पूरी तरह गलत है.

कौन हैं CarryMinati, जिनके नाम से कांप उठता है इंटरनेट?

कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है. उनका जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में कदम रख दिया था. साल 2008-09 के आसपास उन्होंने अपना पहला चैनल Stealth Fearzz शुरू किया, जहां वे गेमिंग और फुटबॉल से जुड़े वीडियो अपलोड करते थे. इसके बाद उन्होंने AddictedA1 और CarryDeol जैसे नामों से कंटेंट बनाया और आखिरकार CarryMinati नाम से पहचान बनाई. शुरुआत में गेमिंग और रिएक्शन वीडियो से पॉपुलर हुए कैरी को असली पहचान उनके रोस्ट वीडियो से मिली. उनका अंदाज, बेबाक भाषा और ट्रेंड्स पर तीखा कमेंट लोगों को खूब पसंद आया.

यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ सफर

कैरी मिनाटी का यूट्यूब चैनल साल 2014 से एक्टिव है और आज उनके चैनल पर करीब 4.5 करोड़ (44.9 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियो को अब तक 4 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये आंकड़े सिर्फ उनकी लोकप्रियता ही नहीं, बल्कि फैंस के अटूट प्यार को भी दर्शाते हैं.

फेक न्यूज से रहें सावधान

कैरी मिनाटी को लेकर फैली यह अफवाह एक बार फिर यह याद दिलाती है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर खबर सच नहीं होती. बिना पुष्टि किसी पोस्ट पर यकीन करना न सिर्फ गलतफहमी फैलाता है, बल्कि किसी की भावनाओं को भी ठेस पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें: मेट्योर, ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस राफेल, सुखोई और तेजस जेट... IAF के इस वीडियो से डर जाएगा पाकिस्तान!