बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स कई बार त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स त्वचा पर सूट नहीं करते और इसके परिणामस्वरूप एलर्जी, जलन, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं सामने आती हैं. ऐसे में यदि आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं, तो घरेलू उपाय आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
गर्मियों में छाछ न केवल पाचन के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन केयर के लिए भी इसका इस्तेमाल बेहद असरदार होता है. छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड, कैल्शियम और प्रोटीन स्किन को पोषण देता है और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं छाछ से बने कुछ आसान फेस मास्क, जिनकी मदद से आप चेहरे की टैनिंग, डलनेस और पिगमेंटेशन को दूर कर सकते हैं.
छाछ से बनाएं असरदार फेस मास्क
1. छाछ और टमाटर का मास्क – टैनिंग हटाएं, निखार बढ़ाएं
गर्मियों की धूप से त्वचा पर टैनिंग होना आम है. इससे निपटने के लिए 1 चम्मच छाछ और 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें. इस पैक का हफ्ते में दो बार उपयोग करने से टैनिंग कम होती है और चेहरा साफ और चमकदार नजर आता है.
2. छाछ, मलाई और शहद – ड्राई स्किन के लिए बेस्ट
ड्राई स्किन को नमी देने और ग्लो लाने के लिए 1 चम्मच छाछ, 1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें, फिर हल्के हाथों से धो लें. यह पैक स्किन को डीप मॉइश्चराइज करता है और चमक लौटाता है.
3. छाछ और आम का मास्क – पिगमेंटेशन का इलाज
पके हुए आम का एक टुकड़ा मैश करके उसमें 2-3 चम्मच छाछ और 1 चम्मच शहद मिलाएं. तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. यह पैक चेहरे की रंगत को निखारता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है.
4. छाछ और संतरे के छिलके का पाउडर – ऑयली स्किन के लिए रामबाण
संतरे के छिलके का पाउडर विटामिन C से भरपूर होता है. 1 चम्मच छिलके का पाउडर और 1-2 चम्मच छाछ मिलाकर फेस पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. यह पैक चेहरे की अतिरिक्त तेलीयता कम करता है और रोमछिद्रों को साफ करता है.
5. बेसन, हल्दी और छाछ का फेस पैक – पुराने जमाने का उबटन
2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और छाछ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. यह मास्क त्वचा से गंदगी हटाकर नैचुरल ग्लो लाता है. नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और रिफ्रेश हो जाती है.
यह भी पढ़ें: दिन में 12-12 घंटे PUBG खेल रहा था लड़का, हो गया इस खतरनाक बीमारी का शिकार