BSF Head Constable Recruitment 2025: अगर आप भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. बीएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) के कुल 1121 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कहां से करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी, इसलिए कैंडिडेट्स को समय रहते सभी दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए.
पदों का विवरण और योग्यता
यह भर्ती अभियान कुल 1121 पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसमें रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) दोनों शामिल हैं. उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं 60% अंकों के साथ पास की हो. या फिर, मैट्रिक के बाद संबंधित ट्रेड में दो साल की ITI डिग्री प्राप्त की हो.
उम्र सीमा
चयन प्रक्रिया
आवेदन कैसे करें?
बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. Current Recruitment Openings में Apply Here पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें. आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में PGT टीचर बनने का सुनहरा मौका, यहां पढ़ें आवेदन प्रक्रिया, एज लिमिट समेत हर डिटेल