RPSC School Lecturer Vacancy 2025: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूली शिक्षा विभाग में प्राध्यापक और कोच के कुल 3225 पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या राजस्थान SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 तय की गई है, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर लें.
किन विषयों में होंगे पद?
इस भर्ती अभियान में कुल 3225 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. सबसे अधिक रिक्तियां हिंदी विषय में हैं, जहां 710 पद उपलब्ध हैं. इसके अलावा विभिन्न विषयों में पदों का विवरण इस प्रकार है:
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही शिक्षा से जुड़े पदों के लिए बी.एड. या एम.एड. जैसी डिग्री/डिप्लोमा जरूरी है. शारीरिक शिक्षा के लिए M.P.Ed. आवश्यक है. कोच पदों के लिए संबंधित खेल में मान्यता प्राप्त कोचिंग डिप्लोमा या प्रमाणपत्र अनिवार्य है.
आयु सीमा और छूट
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. यह आयु सीमा 1 जनवरी 2026 के आधार पर तय की जाएगी. राज्य सरकार के नियमानुसार SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी वर्ग ₹600 है. वहीं SC, ST, EWS और दिव्यांग के लिए ₹400 है. यदि कोई उम्मीदवार आवेदन में त्रुटि कर देता है, तो वह अंतिम तिथि के 10 दिन बाद तक ₹500 अतिरिक्त शुल्क देकर संशोधन कर सकता है.
आवेदन कैसे करें?
RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. G2C एप्स में जाकर Recruitment Portal पर क्लिक करें. यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो One Time Registration (OTR) करें. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
ये भी पढ़ें: ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, लाखों में है सैलरी