सनी देओल को देखते ही भावुक हो गए वरुण धवन, सबके सामने छुए पैर, फैंस बोले– यही है संस्कार!

भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘बॉर्डर’ का सीक्वल आखिरकार दर्शकों के सामने आ चुका है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि उन भावनाओं की वापसी है.

Border 2 Screening Varun Dhawan Touch Sunny Deol feet in screening video goes viral
Image Source: Social Media

भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘बॉर्डर’ का सीक्वल आखिरकार दर्शकों के सामने आ चुका है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि उन भावनाओं की वापसी है, जो 1997 में पहली बार परदे पर उतरी थीं. जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जहां सनी देओल एक बार फिर दमदार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, वहीं वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते दिख रहे हैं. इसी बीच फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल छू लिया है.


मुंबई में आयोजित ‘बॉर्डर 2’ की खास स्क्रीनिंग के दौरान का यह वीडियो है, जहां सनी देओल और वरुण धवन की मुलाकात ने सबका ध्यान खींच लिया. जैसे ही वरुण ने सनी देओल को देखा, उनके चेहरे पर अलग ही उत्साह नजर आया. पहले उन्होंने सनी को गले लगाया और फिर अचानक झुककर उनके पैर छुए. इसके बाद दोनों ने दोबारा गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया. यह पल वहां मौजूद हर शख्स के लिए खास बन गया.

सनी देओल ने थामा हाथ, बढ़ाया हौसला

वरुण के इस सम्मान भरे व्यवहार से सनी देओल भी भावुक नजर आए. उन्होंने वरुण का हाथ थामकर उसे जीत के इशारे में ऊपर उठाया, मानो नई पीढ़ी को अपना आशीर्वाद दे रहे हों. इस मौके पर सनी नीली शर्ट और पैंट में दिखाई दिए, जबकि वरुण ने सफेद टी-शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट और डेनिम पहनी हुई थी. दोनों ने कैप भी पहन रखी थी और पैपराजी को साथ में पोज दिए.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे देखकर वरुण धवन की परवरिश और संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि इंडस्ट्री में सीनियर्स के प्रति ऐसा सम्मान बहुत कम देखने को मिलता है. वहीं कुछ लोगों ने इसे ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाने वाला भावनात्मक पल बताया. कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि पर्दे के बाहर भी भावनाओं की एक अलग कहानी लिखती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस की छुट्टी? 50 कंटेस्टेंट, विनर्स की फौज और फुल ड्रामा – ‘The 50’ मचाने आ रहा है बवाल!