टीवी रियलिटी शोज़ देखने वालों के लिए फरवरी की शुरुआत जबरदस्त होने वाली है. 1 फरवरी से एक ऐसा शो दस्तक देने जा रहा है, जिसने ऑन-एयर होने से पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. शो का नाम है ‘The 50’—और जैसा कि नाम इशारा करता है, इसमें एक-दो नहीं बल्कि पूरे 50 कंटेस्टेंट एक ही मंच पर भिड़ते नजर आएंगे. टास्क, माइंड गेम्स, गठजोड़ और टकराव—सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा. यही वजह है कि कई लोग इसे अभी से ‘बिग बॉस का नया अवतार’ या उसकी कॉपी तक कहने लगे हैं.
‘The 50’ का कॉन्सेप्ट अपने आप में बड़ा है. यहां हर कंटेस्टेंट सिर्फ कैमरे के सामने रहने के लिए नहीं, बल्कि रणनीति बनाकर टिके रहने के लिए आया है. शो में एंट्री लेने वाले ज्यादातर चेहरे रियलिटी टीवी की दुनिया में पहले से ही अनुभवी हैं. ऐसे में मुकाबला सिर्फ टास्क तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दिमागी चालों और आपसी टकराव का लेवल भी काफी ऊंचा होगा.
बिग बॉस विनर्स की एंट्री से बढ़ा शो का तापमान
इस शो की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें बिग बॉस जीत चुके नाम भी शामिल हैं.बिग बॉस OTT सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल एक बार फिर रियलिटी टीवी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं. स्ट्रॉन्ग ओपिनियन और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली दिव्या पहले भी कई शोज़ में छाप छोड़ चुकी हैं.वहीं उर्वशी ढोलकिया, जिन्हें ‘कमोलिका’ के नाम से घर-घर में पहचान मिली और जिन्होंने बिग बॉस सीजन 6 जीता था, उनकी एंट्री शो को और ग्लैमरस बना रही है.रियलिटी शोज़ के किंग कहे जाने वाले प्रिंस नरूला भी इस जंग का हिस्सा होंगे. स्प्लिट्सविला और बिग बॉस 9 जीत चुके प्रिंस का ट्रैक रिकॉर्ड खुद ही उनकी ताकत बयां करता है.इसके अलावा शिव ठाकरे, जो बिग बॉस मराठी के विजेता रह चुके हैं, भी शो में अपनी मजबूत फैन फॉलोइंग और गेम प्लान के साथ उतरने वाले हैं.
सिर्फ विनर्स नहीं, चर्चित चेहरे भी करेंगे धमाका
‘The 50’ सिर्फ ट्रॉफी जीत चुके चेहरों तक सीमित नहीं है. इसमें बिग बॉस के कई ऐसे कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे, जिन्होंने भले ही शो न जीता हो, लेकिन अपनी पर्सनैलिटी और ड्रामे से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी.इस लिस्ट में मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, खानजादी, रुशाली यादव, रिधि डोगरा और श्रुतिका अर्जुन जैसे नाम शामिल हैं. इतने सारे पावरफुल कैरेक्टर्स का एक साथ आना तय करता है कि शो में हर दिन कुछ न कुछ बड़ा होने वाला है.
क्यों हो रही है बिग बॉस से तुलना?
शो को लेकर ‘बिग बॉस की कॉपी’ कहे जाने की वजह सिर्फ फॉर्मेट नहीं है, बल्कि कंटेस्टेंट्स का चुनाव भी है. जब एक ही प्लेटफॉर्म पर इतने सारे बिग बॉस के पुराने खिलाड़ी इकट्ठा हों, तो तुलना होना लाजमी है.घर के अंदर की राजनीति, दोस्ती-दुश्मनी, ग्रुपिज़्म और अचानक बदलते रिश्ते—ये सब चीजें दर्शकों को बिग बॉस की याद दिला रही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि यहां खिलाड़ी ज्यादा हैं, दांव बड़ा है और टकराव कहीं ज्यादा तेज.
दर्शकों की उम्मीदें आसमान पर
‘The 50’ से ऑडियंस को फुल ऑन ड्रामा, स्ट्रैटजी और एंटरटेनमेंट की उम्मीद है. इतने अनुभवी रियलिटी स्टार्स के बीच गेम खेलना आसान नहीं होगा. हर कंटेस्टेंट अपनी पहचान, अपने पुराने फैंस और अपनी चालों के साथ मैदान में उतरेगा.अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘The 50’ वाकई बिग बॉस जैसी लोकप्रियता हासिल कर पाएगा या फिर अपना एक अलग मुकाम बनाएगा. एक बात तय है. फरवरी की शुरुआत टीवी दर्शकों के लिए बेहद मसालेदार होने वाली है.
यह भी पढ़ें: नेहा मर्दा ने नेशनल टीवी पर बताया अपना दर्द, शार्क टैंक इंडिया में सुनाई इमोशनल कहानी