आधे दाम में खीरदना चाहते हैं Metro टिकट? उबर ले आया आपके लिए ये सुविधा

    Book Metro Ticket on Uber App: दिल्लीवासियों के लिए यात्रा अब और भी आसान हो गई है. अब मेट्रो टिकट खरीदने के लिए न तो लंबी कतारों में लगना पड़ेगा, न ही किसी अलग ऐप की ज़रूरत होगी.

    Book Metro Ticket on Uber App on 50 percent discount know how
    Image Source: Bharat 24

    Book Metro Ticket on Uber App: दिल्लीवासियों के लिए यात्रा अब और भी आसान हो गई है. अब मेट्रो टिकट खरीदने के लिए न तो लंबी कतारों में लगना पड़ेगा, न ही किसी अलग ऐप की ज़रूरत होगी. Uber ने अपने ऐप के जरिए मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे यात्री सीधे ऐप से QR कोड आधारित टिकट खरीद सकते हैं.

    दिल्ली मेट्रो में पहली शुरुआत


    यह सुविधा सबसे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ शुरू की गई है. Uber ने Open Network for Digital Commerce (ONDC) के साथ साझेदारी करते हुए इस सेवा को लॉन्च किया है. दिल्ली के बाद, Uber की योजना इस सुविधा को देश के तीन अन्य मेट्रो शहरों तक विस्तारित करने की है.

    कैसे काम करेगी टिकट बुकिंग?


    Uber ऐप से टिकट बुक करना बेहद आसान है. यात्री मेट्रो यात्रा के लिए ऐप में दिए गए मेट्रो ऑप्शन पर जाकर QR टिकट बुक कर सकते हैं. ये टिकट एंट्री और एग्जिट गेट पर स्कैन करने के लिए मान्य होंगे. टिकट की कीमत का भुगतान UPI के माध्यम से किया जा सकता है.

    एक बार में खरीदें 8 टिकट तक


    रिपोर्ट्स के अनुसार, एक यात्री एक बार में अधिकतम 8 टिकट तक खरीद सकता है. खास बात यह है कि Uber की इस नई सेवा पर टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को 50% तक की छूट भी मिल रही है. यह डिस्काउंट प्रारंभिक प्रमोशनल ऑफर के तहत दिया जा रहा है.

    लॉजिस्टिक और ई-कॉमर्स सेक्टर में भी होगी एंट्री


    Uber ने यह भी संकेत दिया है कि वह ONDC नेटवर्क के जरिए लॉजिस्टिक सेवाओं की भी शुरुआत करने जा रही है. शुरुआत में यह सेवा फूड डिलीवरी के लिए होगी, लेकिन आने वाले समय में Uber की नजर ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर, फार्मेसी और ग्रॉसरी जैसे क्षेत्रों पर भी है.

    यह भी पढ़ें: दोस्त को आया आपका Whatsapp Status पसंद? अब इसे भी कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर; कंपनी ला रही कमाल का फीचर