दोस्त को आया आपका Whatsapp Status पसंद? अब इसे भी कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर; कंपनी ला रही कमाल का फीचर

    WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है. अब कंपनी एक और दमदार अपडेट पर काम कर रही है, जो खासतौर पर स्टेटस फीचर से जुड़ा है. जल्द ही यूजर्स WhatsApp स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर कर सकेंगे.

    Whatsapp new upcoming feature for status resharing and forward
    Image Source: Freepik

    WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है. अब कंपनी एक और दमदार अपडेट पर काम कर रही है, जो खासतौर पर स्टेटस फीचर से जुड़ा है. जल्द ही यूजर्स WhatsApp स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर कर सकेंगे. यानी अब पसंदीदा स्टेटस को सिर्फ देखने तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा, आप उन्हें दूसरों तक भी पहुंचा सकेंगे.

    स्टेटस एक्सपीरियंस को मिलेगा नया मोड़

    WhatsApp पहले ही अपने स्टेटस फीचर को म्यूजिक और टेक्स्ट कस्टमाइजेशन जैसे विकल्पों से काफी इंटरैक्टिव बना चुका है. अब आने वाला "फॉरवर्ड और रीशेयर" फीचर इस अनुभव को एक कदम और आगे बढ़ाने वाला है. यदि कोई स्टेटस आपको बेहद उपयोगी, मजेदार या जानकारीपूर्ण लगता है, तो आप अब उसे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे  बस एक टैप में.

    WABetaInfo ने दी जानकारी

    WhatsApp से जुड़े नए अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये सुविधा फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.16.16 में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. WhatsApp ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फीचर को लेकर संकेत दिए हैं.

    यूजर को मिलेगा शेयरिंग का पूरा कंट्रोल

    नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि यूजर के पास यह कंट्रोल रहेगा कि कौन उनके स्टेटस को रीशेयर कर सकता है और कौन नहीं. WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp यूजर को एक टॉगल बटन देगा जिससे वे तय कर सकेंगे कि उनके स्टेटस को फॉरवर्ड या रीशेयर किया जा सकता है या नहीं. यह सेटिंग्स उन यूजर्स के लिए राहत का काम करेंगी जो अपने कंटेंट की गोपनीयता को लेकर चिंतित रहते हैं. इससे यह सुनिश्चित होगा कि उनका स्टेटस बिना अनुमति के आगे साझा न किया जाए.

    यूजर्स के लिए क्यों है फायदेमंद?

    • पसंदीदा स्टेटस को अब दूसरों से शेयर करना होगा आसान
    • क्रिएटर्स के लिए ज्यादा व्यूज और रीच पाने का मौका
    • प्राइवेसी बनी रहेगी, कंट्रोल रहेगा यूजर के हाथ में
    • यूजर एक्सपीरियंस होगा ज्यादा इंटरैक्टिव और एंगेजिंग

    यह भी पढ़ें: अब 100 रुपये में मिलेगा 299 वाला मजा, Jio का ये खास ऑफर देखते ही मुंह से निकलेगा वाह