सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर यूलिया वंतूर कुछ यूं किया विश, कहा- दुनिया में बहुत कम लोग...

Iulia Vântur Wish Salman Khan: बॉलीवुड में दशकों से अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखने वाले सलमान खान उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिनका क्रेज समय के साथ और बढ़ता ही गया है.

Bollywood Yulia Vantur wished something like this on Salman Khan 60th birthday
Image Source: Social Media

Iulia Vântur Wish Salman Khan: बॉलीवुड में दशकों से अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखने वाले सलमान खान उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिनका क्रेज समय के साथ और बढ़ता ही गया है. अपने अभिनय, दरियादिली और इंसानियत के लिए पहचाने जाने वाले सलमान न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें करीबियों और फैन्स से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.

सलमान खान की करीबी दोस्त और सिंगर-एक्ट्रेस यूलिया वंतूर ने भी इस खास अवसर पर उन्हें बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. पीटीआई से बातचीत के दौरान यूलिया ने सलमान की खुलकर तारीफ की और उनके व्यक्तित्व के उस पहलू की बात की, जिसे अक्सर लोग पर्दे के पीछे नहीं देख पाते.

यूलिया वंतूर ने दिल से किया सलमान को विश

यूलिया ने कहा कि वह सलमान को दिल से जन्मदिन की बधाई देती हैं और मानती हैं कि इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना और लगातार लोगों के लिए प्रेरणा बने रहना आसान नहीं होता. उनके मुताबिक, सलमान खान ने अपने करियर में जो पहचान और विरासत बनाई है, वह बहुत खास है और दुनिया में बहुत कम लोग ऐसा कह सकते हैं कि उन्होंने अपने दम पर कुछ इतना बड़ा खड़ा किया है.

इंसानियत और दरियादिली की मिसाल हैं सलमान

यूलिया वंतूर ने आगे यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान आने वाले वर्षों में भी फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया के लिए इसी तरह अपनी अलग पहचान बनाए रखें. उन्होंने सलमान के मानवीय स्वभाव की खास तौर पर सराहना करते हुए कहा कि वह रोज़ाना किसी न किसी रूप में लोगों की मदद करते हैं.

यूलिया के अनुसार, सलमान खान के कई अच्छे काम ऐसे हैं जिनके बारे में लोगों को पता तक नहीं चलता. वह बिना किसी प्रचार के जरूरतमंदों की मदद करते हैं और यही बात उन्हें सबसे अलग बनाती है. यूलिया ने कहा कि सलमान की इस दरियादिली को शायद सिर्फ ऊपरवाला ही पूरी तरह जानता है.

सलमान खान का वर्क फ्रंट

अगर सलमान खान के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके बावजूद सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.

फिलहाल सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म का टीजर सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह अगले साल जून या जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

60 साल की उम्र में भी सलमान खान का स्टारडम, उनका आत्मविश्वास और लोगों के लिए उनका प्यार यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक दौर हैं, जो आज भी उतनी ही मजबूती से कायम है.

यह भी पढ़ें- इस अभिनेत्री के खिलाफ बोलकर बुरा फंसीं "भाभी जी", फलक नाज ने शिल्पा शिंदे को दिखाया आईना; जानें पूरा विवाद