दीपिका पादुकोण के साथ 'लिपलॉक', शाहरूख खान का रोमांटिक अवतार... सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?

    King Leaked Song: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ पहले ही 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है. दो साल से बड़े पर्दे से दूर रहे शाहरुख को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

    Bollywood Movie King Deepika Padukone Shahrukh Khan Romantic Song Viral Video on Social Media
    Image Source: Social Media

    King Leaked Song: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ पहले ही 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है. दो साल से बड़े पर्दे से दूर रहे शाहरुख को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का एक रोमांटिक वीडियो क्लिप सामने आया, तो इंटरनेट पर हलचल मच गई. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और इसे फिल्म का लीक रोमांटिक गाना बताया जाने लगा.

    वायरल क्लिप में शाहरुख खान सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण कभी हरे रंग की साड़ी तो कभी लाल ड्रेस में उनके साथ रोमांटिक अंदाज में दिखती हैं. वीडियो के आखिर में दोनों के बीच किसिंग सीन भी दिखाया गया है. बैकग्राउंड में चल रहे गाने के बोल हैं, “मैं तो बहक गया, मैं तो बहक गया, तेरे इश्क में जानम बहक गया…”

    असलियत आई सामने, फिल्म का गाना नहीं निकला वीडियो

    हालांकि थोड़ी ही देर में इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह क्लिप फिल्म ‘किंग’ का कोई आधिकारिक सीन या गाना नहीं है. दरअसल, यह एक फैन-मेड वीडियो है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो को इस तरह एडिट किया गया है कि यह असली फिल्म का हिस्सा लगने लगे.

    सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं

    वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर जमकर प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इस क्लिप को भ्रामक बताते हुए नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान का प्रोफाइल फोटो लगाने के बावजूद कोई फैन इस तरह का फेक वीडियो कैसे शेयर कर सकता है. 

    दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि शाहरुख खान ऑन-स्क्रीन इस तरह के सीन नहीं करेंगे और यह साफ तौर पर एआई से बनाया गया वीडियो है. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि वीडियो में चेहरों के हाव-भाव अस्वाभाविक हैं और इमोशन्स की कमी साफ नजर आती है, जिससे यह समझना मुश्किल नहीं कि यह एआई जनरेटेड है.

    फैंस को अभी करना होगा आधिकारिक कंटेंट का इंतजार

    इस वायरल क्लिप के बावजूद फैंस को फिल्म ‘किंग’ के आधिकारिक टीजर, गाने और सीन के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा सुहाना खान, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिलहाल, ‘किंग’ को लेकर उत्साह चरम पर है, लेकिन मेकर्स की ओर से किसी भी रोमांटिक गाने या सीन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक रिलीज नहीं की गई है.

    यह भी पढ़ें- सावधान! क्रिसमस के नाम पर मत कटवा लेना अपनी जेब, एक गलती कर देगी कंगाल, जानें स्कैम से कैसे बचें